लाइव न्यूज़ :

अपनी ही पार्टी की जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे मंत्री, कहा- पुलिस दर्ज नहीं कर रही FIR

By भाषा | Updated: February 5, 2020 16:13 IST

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ यहां पार्टी मुख्यालय पहुंचे जहां संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल जनसुनवाई कर रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देशिकायतकर्ता सांवल राम का आरोप है कि उनकी बेटी की उसके ससुराल जयपुर में हत्या कर दी गई।संसदीय कार्य मंत्री धारीवाल ने कहा कि जनसुनवाई में सभी की शिकायत सुनी जाती है चाहे वह आम आदमी हो या कैबिनेट मंत्री।

सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के एक मंत्री मंगलवार को एक शिकायत लेकर पार्टी की जनसुनवाई में पहुंचे। मंत्री का कहना था कि उनकी विधानसभा में एक व्यक्ति की बेटी की कथित हत्या के मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है। उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ यहां पार्टी मुख्यालय पहुंचे जहां संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल जनसुनवाई कर रहे थे। 

उन्होंने शिकायत की कि सम्बद्ध थानाधिकारी हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रहा है। उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया। मीणा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे निर्वाचन क्षेत्र का एक व्यक्ति मेरे पास आया और बताया कि जयपुर में रहने वाली उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया है। प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अब यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शिकायत की गई है।’’ 

उन्होंने कहा कि एसएचओ ने कल शिकायतकर्ता को बुलाया था, लेकिन वह खुद छुट्टी पर चले गए और प्राथमिकी फिर से दर्ज नहीं हुई। अगर थाने में मामला दर्ज नहीं हो तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दे सकते हैं। इसपर मंत्री मीणा ने कहा कि शिकायतकर्ता गरीब है और उसे इस नयी व्यवस्था की जानकारी नहीं है। मंत्री ने कहा कि वह इस बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे और थानाधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर गरीबों की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही तो यह निश्चित रूप से चिंता का विषय है।’’ 

शिकायतकर्ता सांवल राम का आरोप है कि उनकी बेटी की उसके ससुराल जयपुर में हत्या कर दी गई। यह घटना 28 जनवरी को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में हुई। वहीं संसदीय कार्य मंत्री धारीवाल ने कहा कि जनसुनवाई में सभी की शिकायत सुनी जाती है चाहे वह आम आदमी हो या कैबिनेट मंत्री। जब ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ भरत सिंह राठौड़ से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने शिकायतकर्ता कुछ दिन पहले उनके पास आया था और उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार नहीं किया, बल्कि उन्हें सलाह दी कि मामला सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास में करवाया जाए जहां महिला की मौत हुई और अंतिम संस्कार किया गया।   

टॅग्स :इंडियाकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें