संसदीय समिति ने जम्मू कश्मीर का तीन दिवसीय दौरा शुरू किया

By भाषा | Updated: September 6, 2021 22:43 IST2021-09-06T22:43:49+5:302021-09-06T22:43:49+5:30

Parliamentary committee begins three-day visit to Jammu and Kashmir | संसदीय समिति ने जम्मू कश्मीर का तीन दिवसीय दौरा शुरू किया

संसदीय समिति ने जम्मू कश्मीर का तीन दिवसीय दौरा शुरू किया

श्रीनगर, छह सितंबर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर संसदीय स्थायी समिति ने सोमवार को जम्मू कश्मीर का तीन दिवसीय दौरा शुरू किया और अनेक चिकित्सा संस्थानों में जाकर डॉक्टरों, कर्मियों एवं रोगियों से बातचीत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि समिति आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन, समकालीन समय में मानसिक स्वास्थ्य, चिकित्सा उपकरणों, कैंसर उपचार और टीका विकास का किफायती मूल्य तथा कोविड-19 महामारी का प्रबंधन आदि विषयों पर अनेक हितधारकों से प्रतिक्रिया प्राप्त करेगी।

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव की अध्यक्षता वाली संसदीय स्थायी समिति में संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि समिति ने सोमवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर का दौरा किया जहां उसे कॉलेज तथा कश्मीर संभाग में उससे संबद्ध आठ अस्पतालों के कामकाज के बारे में जानकारी दी गयी।

जीएमसी श्रीनगर की प्राचार्य प्रोफेसर सामिया राशिद ने कॉलेज तथा अस्पतालों के कामकाज के बारे में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।

समिति ने चानापुरा, श्रीनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा भी किया। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने डॉक्टरों, पारामेडिक कर्मियों तथा रोगियों से बात की और वहां की सुविधाओं के बारे में जाना।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parliamentary committee begins three-day visit to Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे