Parliament Winter Session: "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 'एक झंडा, एक संविधान' को स्थापित किया", अमित शाह ने लोकसभा में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 6, 2023 10:05 AM2023-12-06T10:05:00+5:302023-12-06T10:12:05+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद के शीतकालीन सत्र में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के संबंध में कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में इस बात को सुनिश्चित किया है कि भारत में केवल 'एक झंडा और एक संविधान' का प्रावधान हो।

Parliament Winter Session: "Prime Minister Narendra Modi established 'One Flag, One Constitution' in the country", Amit Shah said in Lok Sabha | Parliament Winter Session: "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 'एक झंडा, एक संविधान' को स्थापित किया", अमित शाह ने लोकसभा में कहा

फाइल फोटो

Highlightsअमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के संबंध में संसद में रखी अपनी बातउन्होंने कहा कि देश नहीं चाहता है कि यहां पर 'दो प्रधान-दो संविधान' रहे, यह चुनावी नारा नहीं हैजिन्होंने देश में 'दो प्रधान-दो संविधान' लागू किया किया, गलत किया, हमने उसे सही किया है

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के संबंध में कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में इस बात को सुनिश्चित किया है कि भारत में केवल 'एक झंडा और एक संविधान' का प्रावधान हो।

संसद के शीतकालीन सत्र में दूसरे दिन सदन के पटल पर अपने मनतव्य को रखते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में '0एक झंडा, एक प्रधानमंत्री, एक संविधान' की अवधारणा कोई राजनीतिक नारा नहीं है बल्कि भारतीय जनता पार्टी इसे सिद्धांत मानती है और इसमें दृढ़ता के साथ विश्वास करती है। इसलिए हमने धारा 370 को जम्मू-कश्मीर से समाप्त किया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें सांसद रॉय ने कहा कि भाजपा ने इस देश में 'एक निशान, एक प्रधान, एक संविधान' का राजनीतिक नारा दिया था। इस पर गृहमंत्री  शाह ने आश्चर्य जताया कि भला एक देश में दो प्रधानमंत्री दो संविधान और दो झंडे कैसे हो सकते हैं।

उन्होंने लोकसभा में कहा अपनी बात रखते हुए कहा कि तृणमूल सांसद सौगत रॉय द्वारा की गई टिप्पणियां सर्वथा 'आपत्तिजनक और अनुचित' है।

अमित शाह ने कहा, "जिसने भी देश में दो विधान और संविधान का नियम बनाया, वो गलत था। नरेंद्र मोदी ने इसे सही किया है। आपकी सहमति या असहमति कोई मायने नहीं रखती। पूरा देश चाहता था कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया जाए।"

उन्होंने कहा, "एक बात एकदम स्पष्ट है कि 'एक निशान, एक प्रधान, एक संविधान' कोई चुनावी नारा नहीं था। हम 1950 से कहते आ रहे हैं कि एक देश में दो नहीं बल्कि एक प्रधानमंत्री, एक झंडा और एक संविधान होना चाहिए और हमने ऐसा किया है।"

Web Title: Parliament Winter Session: "Prime Minister Narendra Modi established 'One Flag, One Constitution' in the country", Amit Shah said in Lok Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे