Parliament session: ‘खड़गे साहब’ की दाल नहीं गलने वाली?, अमित शाह ने कहा- ‘आनंद’ के लिए पद छोड़ भी दें तो समस्या का अंत नहीं, 15 साल विपक्ष में ही बैठना हैं आपको!, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 18, 2024 19:32 IST2024-12-18T19:29:47+5:302024-12-18T19:32:35+5:30
Parliament session: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्यसभा में मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया... पहले उन्होंने (कांग्रेस ने) पीएम मोदी के भी edited बयानों को सार्वजनिक किया।

file photo
नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को इस्तीफा मांगने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसा और कहा कि उनके ‘आनंद’ के लिए वह पद छोड़ भी दें तो इससे उनकी समस्या का अंत नहीं होने वाला है क्योंकि उन्हें कम से कम 15 साल विपक्ष में ही बैठना है। राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए शाह ने यह भी कहा कि उनके इस्तीफे से ‘खड़गे साहब’ की दाल नहीं गलने वाली है। खड़गे ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि शाह इस्तीफा नहीं देते हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनका बचाव करने के बजाय आज रात 12 बजे तक मंत्रिमंडल से उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।
राज्यसभा में मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया... पहले उन्होंने (कांग्रेस ने) पीएम मोदी के भी edited बयानों को सार्वजनिक किया।
— BJP (@BJP4India) December 18, 2024
जब चुनाव चल रहा था तब मेरे बयानों को AI का उपयोग कर edit किया गया और पूरे देश में प्रसारित करने का घृणित कार्य किया गया और आज अंबेडकर जी के लिए… pic.twitter.com/4MacBDnbZ3
कांग्रेस, बाबा साहेब अंबेडकर जी की विरोधी पार्टी है। कांग्रेस आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है।
कांग्रेस ने सावरकर जी का भी अपमान किया, आपातकाल लगाकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ा दी, नारी सम्मान को भी वर्षों तक दरकिनार किया, न्यायपालिका का हमेशा अपमान किया,… pic.twitter.com/BLsjkMLlX9— BJP (@BJP4India) December 18, 2024
मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी से भी ये कहना चाहता हूं कि आपको कांग्रेस के इस कुत्सित प्रयास का समर्थन नहीं करना चाहिए था।
मुझे बहुत दुख है कि राहुल गांधी के दबाव में आप भी इसमें शामिल हो गए हैं।
- श्री @AmitShah#CongressInsultsAmbedkarhttps://t.co/q44IhEd7pg— BJP (@BJP4India) December 18, 2024
कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री को बाबासाहेब के प्रति थोड़ी भी श्रद्धा है तो उन्हें यह कदम उठाना चाहिए। उन्होंने शाह से पूरे देश से माफी मांगने की भी मांग की। इस बारे में पूछे एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा, ‘‘खड़गे जी मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं। उनको आनंद होता है तो शायद मैं दे भी दूं। लेकिन इससे समस्या का अंत नहीं है।
📸 Reel vs Real!#CongressInsultsAmbedkarpic.twitter.com/O4CdLDM5yh
— BJP (@BJP4India) December 18, 2024
अभी 15 साल तक कम से कम उनको इस जगह पर बैठना है, जहां वह बैठे हैं। खरगे साहब, मेरे इस्तीफे से आपकी दाल नहीं गलने वाली है।’’ इससे पहले, शाह ने कांग्रेस पर राज्यसभा में बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया और कहा कि वह सपने में भी संविधान निर्माता का अपमान नहीं कर सकते।
शाह ने कहा, ‘‘जिन्होंने जीवन भर बाबा साहेब का अपमान किया, जिन्होंने जीवन भर बाबा साहेब के सिद्धांतों को दरकिनार किया, जिन्होंने सत्ता में रहने तक बाबा साहब को भारत रत्न मिलने नहीं दिया, जिन्होंने सत्ता में बने रहने के दौरान आरक्षण के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाई, वे लोग आज बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर भ्रांति फैलाना चाहते हैं।’’
केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस के इस ‘कुत्सित प्रयास’ का समर्थन नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे जी से भी कहना चाहता हूं। खड़गे साहब, आपका तो कम से कम दायित्व बनता है।
क्योंकि आप उस वर्ग से आते हैं जिस वर्ग के लिए बाबा साहेब आंबेडकर जी ने पूरा जीवन समर्पित कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको कांग्रेस के इस कुत्सित प्रयास का समर्थन नहीं करना चाहिए था। मुझे बहुत दुख है कि राहुल गांधी के दबाव में आप भी इसमें शामिल हो गए हैं।’’