Parliament No-Confidence Motion: हम हुर्रियत, जमीयत और पाकिस्तान से नहीं, बल्कि कश्मीर घाटी के युवाओं से बात करेंगे, शाह ने लोकसभा में कहा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 9, 2023 06:28 PM2023-08-09T18:28:31+5:302023-08-09T18:38:12+5:30

Parliament No-Confidence Motion: यह समझना होगा कि वे (UPA) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं...

Parliament No-Confidence Motion Home Minister Amit Shah in Lok Sabha We will talk youth of Kashmir valley, not Hurriyat, Jamiat and Pakistan see video | Parliament No-Confidence Motion: हम हुर्रियत, जमीयत और पाकिस्तान से नहीं, बल्कि कश्मीर घाटी के युवाओं से बात करेंगे, शाह ने लोकसभा में कहा, देखें वीडियो

Parliament No-Confidence Motion: हम हुर्रियत, जमीयत और पाकिस्तान से नहीं, बल्कि कश्मीर घाटी के युवाओं से बात करेंगे, शाह ने लोकसभा में कहा, देखें वीडियो

Highlightsदेश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया।देश में 90 से अधिक स्थानों पर छापे मारे।26/11 तहव्वुर हुसैन राणा को भी जल्द ही भारत में न्यायपालिका का सामना करना पड़ेगा।

Parliament No-Confidence Motion: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा विपक्ष पर जमकर वार किया। हम हुर्रियत, जमीयत और पाकिस्तान से नहीं, बल्कि कश्मीर घाटी के युवाओं से बात करेंगे। नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में 50 निर्णय ऐसे हुए हैं जो युगांतकारी हैं।

अमित शाह ने कहा कि मैं पूरे देश में घूमा हूं, कहीं भी सरकार के खिलाफ अविश्वास की हल्की झलक भी नहीं दिखी। मैं इस सदन के माध्यम से पूरे देश की जनता को बताना चाहता हूं कि आजादी के बाद किसी एक नेता में जनता ने सबसे अधिक विश्वास दिखाया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को हटाकर परफॉर्मेंस की राजनीति को तरजीह दी है। कश्मीर को पूरी तरह से आतंकवाद से मुक्त कराने के लिए मोदी सरकार ने लगातार काम किया है। शाह ने आतंकवाद और नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली अब केवल 3 जिलों तक ही सीमित हैं।

मोदी सरकार द्वारा उठाए गए आंतरिक सुरक्षा उपायों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने देश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया और देश में 90 से अधिक स्थानों पर छापे मारे। लंदन, ओटावा और सैन फ्रांसिस्को में हमारे दूतावसों पर हमलों से संबंधित मामले एनआईए को सौंप दिए गए। 26/11 तहव्वुर हुसैन राणा को भी जल्द ही भारत में न्यायपालिका का सामना करना पड़ेगा।

Web Title: Parliament No-Confidence Motion Home Minister Amit Shah in Lok Sabha We will talk youth of Kashmir valley, not Hurriyat, Jamiat and Pakistan see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे