Parliament Budget Session Live Updates: संसद के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। बजट सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। 6 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और बाकी विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला था। गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में प्रधानमंत्री ने अपना जवाब दिया
विपक्ष संसद सत्र के शुरुआत से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सीएए को लेकर हमलावर है। आज भी संसद के दोनों सत्र में विपक्ष के हंगामें की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। संसद से सभी अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें।
07 Feb, 20 02:57 PM
मुझे रोकने के लिए हर्षवर्धन ने किया ड्रामा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बस उन्हें रोकने के लिए पूरा ड्रामा किया था।
07 Feb, 20 02:55 PM
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर के भोजन अवकाश के बाद फिर से शुरू की गई है।
07 Feb, 20 02:21 PM
लोकसभा की बैठक दोपहर दो बजे पुन: शुरू होने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कांग्रेस के बर्ताव को अनुचित बताया। इस पर कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करने लगे और हंगामे के बीच पीठासीन सभापति ए राजा ने कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी।
07 Feb, 20 01:22 PM
बीजेपी ने लोकसभा स्पीकर से की शिकायत
राहुल गांधी के बयान को पर सदन में मचे हंगामे को लेकर बीजेपी ने लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की है।
07 Feb, 20 01:21 PM
लोकसभा में हंगामे को देखते हुए 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई है
07 Feb, 20 12:23 PM
हंगामे के बाद कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित की गई
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने पीएम मोदी पर राहुल गांधी के बयान के मसले का उठाया तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसको देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन को एक बजे तक के लिए स्थगित किया है।
07 Feb, 20 12:22 PM
राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि परे सदन को कांग्रेस नेता के बयान की निंदा करनी चाहिए।
07 Feb, 20 11:58 AM
पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने संसद भवन परिसर में धरना दिया
पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध एवं अत्याचार के मामलों में वृद्धि का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर संवैधानिक व्यवस्था पर चोट पहुंचाने का भी आरोप लगाया। पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने संवाददाताओं से कहा कि बंगाल के लोगों ने ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री चुना, वह महिला हैं लेकिन यह दुख की बात है कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध एवं अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री के रूप में संविधान की शपथ ली है लेकिन वह सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही हैं ।
07 Feb, 20 11:21 AM
बीजेपी सांसदों का पश्चिम बंगाल में रेप व लोकतंत्र बचाओ को लेकर प्रदर्शन