पीएम मोदी ने शुरू की 'परीक्षा पे चर्चा', कहा- आप सब मेरे दोस्त व परिवार के सदस्य हैं, कभी सोचा है Mood off क्यों होता है?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2020 11:42 AM2020-01-20T11:42:11+5:302020-01-20T11:48:42+5:30

यह तीसरा साल है जब पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए देशभर के बच्चों को परीक्षा के दौरान तनाव से दूर रहने के टिप्स दे रहे हैं।

Pariksha Pe Charcha 2020 PM Modi interacts with students giving examination tipes | पीएम मोदी ने शुरू की 'परीक्षा पे चर्चा', कहा- आप सब मेरे दोस्त व परिवार के सदस्य हैं, कभी सोचा है Mood off क्यों होता है?

पीएम मोदी ने शुरू की 'परीक्षा पे चर्चा', कहा- आप सब मेरे दोस्त व परिवार के सदस्य हैं, कभी सोचा है Mood off क्यों होता है?

Highlights'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से तकरीबन 2000 छात्र आए हैं। इन छात्रों का चयन एक निबंध प्रतियोगिता के जरिए हुआ है।इस कार्यक्रम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि छात्र तनावमुक्त होकर आगामी बोर्ड एवं प्रवेश परीक्षाएं दें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' में कहा है कि अगर कोई मुझे कहे कि इतने कार्यक्रमों के बीच वो कौन सा कार्यक्रम है जो आपके दिल के सबसे करीब है, तो मैं कहूंगा वो कार्यक्रम है परीक्षा पे चर्चा। युवा मन क्या सोचता है, क्या करना चाहता है, ये सब मैं भली-भांति समझ पाता हूं। पीएम मोदी ने कहा, जैसे आपके माता-पिता के मन में 10वीं, 12वीं को लेकर टेंशन रहती है, तो मुझे लगा आपके माता-पिता का भी बोझ मुझे हल्का करना चाहिए। मैं भी आपके परिवार का सदस्य हूं, तो मैंने समझा कि मैं भी सामूहिक रूप से ये जिम्मेदारी निभाऊं।  

पीएम मोदी ने कहा, क्या कभी हमने सोचा है कि Mood off क्यों होता है? अपने कारण से या बाहर के किसी कारण से। अधिकतर आपने देखा होगा कि जब Mood off  होता है, तो उसका कारण ज्यादातर बाह्य होते हैं। 

पीएम मोदी ने कहा, सिर्फ परीक्षा के अंक जिंदगी नहीं हैं। कोई एक परीक्षा पूरी जिंदगी नहीं है। ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। लेकिन यही सब कुछ है, ऐसा नहीं मानना चाहिए। मैं माता-पिता से भी आग्रह करूंगा कि बच्चों से ऐसी बातें न करें कि परीक्षा ही सब कुछ है।

पीएम मोदी ने कहा, हम विफलताओं मैं भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं। हर प्रयास में हम उत्साह भर सकते हैं और किसी चीज में आप विफल हो गए तो उसका मतलब है कि अब आप सफलता की ओर चल पड़े हो।

यह तीसरा साल है जब पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए देशभर के बच्चों को परीक्षा के दौरान तनाव से दूर रहने के टिप्स दे रहे हैं। दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तीसरे सत्र में मोदी छात्रों और शिक्षकों से परीक्षा के तनाव को दूर करने पर संवाद कर रहे हैं। 

 

Web Title: Pariksha Pe Charcha 2020 PM Modi interacts with students giving examination tipes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे