महाराष्ट्र में छह दिन की बच्ची को 'बेचने की कोशिश' करने के आरोप में माता-पिता और चार अन्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 11, 2021 18:25 IST2021-12-11T18:25:31+5:302021-12-11T18:25:31+5:30

Parents and four others arrested for 'trying to sell' a six-day-old girl in Maharashtra | महाराष्ट्र में छह दिन की बच्ची को 'बेचने की कोशिश' करने के आरोप में माता-पिता और चार अन्य गिरफ्तार

महाराष्ट्र में छह दिन की बच्ची को 'बेचने की कोशिश' करने के आरोप में माता-पिता और चार अन्य गिरफ्तार

ठाणे, 11 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक नवजात बच्ची के माता पिता समेत छह लोगों को उसे कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपये में बेचेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

क्राइम यूनिट - 1 के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल देशमुख ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले के भिवंडी का एक दंपति अपनी नवजात बेटी को बेचने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि दंपति को जाहिर तौर पर पैसे की सख्त जरूरत थी।

पुलिस अधिकारियों ने इच्छुक खरीदार बनकर मामले में शामिल बिचौलियों से संपर्क किया और 1.5 लाख रुपये में बच्चे की बातचीत की।

देशमुख ने कहा कि शुक्रवार को एक पुलिस दल ने माता-पिता और चार अन्य को ठाणे कलेक्टर कार्यालय के पास एक जगह से गिरफ्तार किया, जब उन्होंने पैसे लिए और बच्चे को एक नकली ग्राहक को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि बच्ची का जन्म चार दिसंबर को भिवंडी के एक सरकारी अस्पताल में हुआ था ।

माता-पिता की गिरफ्तारी के बाद बच्ची को डोंबिवली के एक चाइल्ड केयर सेंटर में भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि यहां राबोदी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 370 (व्यक्तियों की तस्करी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों की पहचान बच्चे के पिता वकील शकील अंसारी (37), मां मुमताज अंसारी (29), कथित बिचौलिए जीनत राशिद खान (22) और वसीम इसाक शेख (36) के रूप में हुई है। आरोपियों में बच्ची की चाची कायनात रिजवान खान (30) और उसका एक चचेरा भाई भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parents and four others arrested for 'trying to sell' a six-day-old girl in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे