Paras Nath Rai Ghazipur Lok Sabha: 'मैं सिपाही हूं लड़ूंगा और जीतूंगा', बीजेपी उम्मीदवार ने भरी हुंकार

By धीरज मिश्रा | Published: April 11, 2024 11:19 AM2024-04-11T11:19:54+5:302024-04-11T11:21:49+5:30

Paras Nath Rai Ghazipur Lok Sabha: भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने बुधवार को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आधा दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

Paras Nath Rai Ghazipur Lok Sabha uttar pradesh I am a common worker and soldier of Sangh | Paras Nath Rai Ghazipur Lok Sabha: 'मैं सिपाही हूं लड़ूंगा और जीतूंगा', बीजेपी उम्मीदवार ने भरी हुंकार

Photo credit twitter

Highlightsगाजीपुर से बीजेपी ने पारस नाथ राय को बनाया उम्मीदवार पासर नाथ ने कहा, मैं सिपाही हूं जीतूंगागाजीपुर लोकसभा से सपा ने अफजाल अंसारी को दिया है टिकट

Paras Nath Rai Ghazipur Lok Sabha: भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने बुधवार को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आधा दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। बीजेपी के द्वारा जारी लिस्ट में उत्तरप्रदेश के गाजीपुर लोकसभा सीट से पारस नाथ राय को टिकट दिया गया है। पारस नाथ राय संघ से वर्षों से जुड़े हुए हैं। बीजेपी से टिकट मिलने पर पारस नाथ राय की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैं एक सिपाही हूं लड़ूंगा और जीतूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे सामने कौन चुनाव लड़ रहा है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे नहीं पता था कि मुझे बीजेपी ने टिकट दिया है। मुझे बताया गया कि आपको बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए गाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त यह लिस्ट आई। मैं उस वक्त क्लास में बच्चों को पढ़ा रहा था। उन्होंने कहा कि ऐसा लगा जैसे संघ ने मुझे संगठन का एक और काम दे दिया है।

टिकट नहीं मांगा था

मीडिया के सवाल में जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने बीजेपी से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगा था। इस सवाल के जवाब में पारस नाथ राय ने कहा कि मैंने कभी भी चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग नहीं की है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं संघ का एक सामान्य कार्यकर्ता और सिपाही हूं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं किसके खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं। यही मेरे काम का आधार है। उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में अब चुनावी की प्रक्रिया शुरू करूंगा।

गौर करने वाली बात यह है कि गाजीपुर की सीट वीवीआई सीट के तौर पर देखी जाती है। इस सीट पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने काफी मंथन के बाद उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। पारस नाथ राय का इस सीट पर मुकाबला सपा के अफजाल अंसारी से होगा।

Web Title: Paras Nath Rai Ghazipur Lok Sabha uttar pradesh I am a common worker and soldier of Sangh