पारस ने दिवंगत रामविलास पासवान को भारत रत्न दिए जाने की मांग की

By भाषा | Updated: October 3, 2021 20:46 IST2021-10-03T20:46:12+5:302021-10-03T20:46:12+5:30

Paras demands Bharat Ratna to be given to late Ram Vilas Paswan | पारस ने दिवंगत रामविलास पासवान को भारत रत्न दिए जाने की मांग की

पारस ने दिवंगत रामविलास पासवान को भारत रत्न दिए जाने की मांग की

पटना, तीन अक्टूबर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और अपने भाई दिवंगत दलित नेता रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की अपनी मांग दोहराई है।

पटना में रविवार को मीडियाकर्मियों से पारस ने कहा, ‘‘हमारे नेता रामविलास पासवान दलितों सहित समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने छह प्रधानमंत्रियों के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया। समाज के प्रति उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, इसलिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करता हूं कि उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की और हाजीपुर में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने तथा उनकी (रामविलास) जयंती पांच जुलाई को भी राजकीय अवकाश घोषित किए जाने का अनुरोध किया।’’

इससे पहले, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर दिवंगत दलित नेता के नई दिल्ली स्थित 12 जनपथ बंगले को स्मारक में बदलने का अनुरोध किया था।

लोजपा नेता और रामविलास के पुत्र चिराग पासवान ने भी नीतीश को पत्र लिखकर अपने दिवंगत पिता को भारत रत्न देने की सिफारिश करने की मांग की थी।

लोजपा के पारस गुट और चिराग गुट के बीच खींचतान के बीच निर्वाचन आयोग के लोजपा के चुनाव चिह्न को फ्रीज करने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर, पारस ने दोहराया, ‘‘मैंने ही चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि वह किसी को भी लोजपा का चुनाव चिह्न आवंटित न करे। न्यायालय में मामला विचाराधीन है। मैं चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत करता हूं।’’

पारस ने स्वयं को दिवंगत रामविलास पासवान का असली राजनीतिक उत्तराधिकारी बताया और कहा कि उनका गुट ही राजग गठबंधन का हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paras demands Bharat Ratna to be given to late Ram Vilas Paswan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे