परमबीर सिंह ने अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने वाले कुछ लोगों का बचाव किया: पुलिसकर्मी

By भाषा | Published: March 22, 2021 03:48 PM2021-03-22T15:48:39+5:302021-03-22T15:48:39+5:30

Parambir Singh defends some people belonging to the underworld: policemen | परमबीर सिंह ने अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने वाले कुछ लोगों का बचाव किया: पुलिसकर्मी

परमबीर सिंह ने अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने वाले कुछ लोगों का बचाव किया: पुलिसकर्मी

मुम्बई, 22 मार्च मुम्बई पुलिस के एक निलंबित निरीक्षक ने आरोप लगाया है कि शहर के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक थे, तब उन्होंने अंडवर्ल्ड से संबंध रखने वाले कुछ लोगों को कानून से बचाने का प्रयास किया था।

इस पुलिसकर्मी ने यह भी आरोप लगाया कि सिंह के सहायक ने पुलिस बल में उसकी बहाली के लिए उससे दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे ने इस साल दो फरवरी को महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को पत्र लिखकर ये आरोप लगाये थे। डांगे गामदेवी थाने से संबद्ध थे और उन्हें जुलाई, 2020 में निलंबित कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि 22 नवंबर, 2019 को जब वह यहां पॉश ब्रीच कैंडी इलाके में पबों को समय से बंद करवाने का प्रयास कर रहे थे, तब एक पब के मालिक जीतू नवलानी ने उन्हें धमकी थी।

उन्होंने कहा कि नवलानी ने एसीबी के तत्कालीन महानिदेशक परमबीर सिंह से नजदीकी का दावा करके उनपर दबाव बनाने की कोशिश की थी।

डांगे ने कहा कि 22 नवंबर, 2019 को नवलानी के पब में उसके तीन मेहमानों के बीच कहासुनी हो गयी थी और वे झगड़ने लगे थे।

उन्होंने कहा कि जब कांस्टेबल संतोष पवार ने दखल दिया, तब उनपर फिल्म और हीरा फाइनेंसर भरत शाह के पौत्र यश राजीव मेहता ने उनपर हमला कर दिया, तब उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की।

डांगे ने दावा किया कि कुछ देर बाद भरत शाह स्वयं ही थाने आये और उन्होंने यश राजीव मेहता को रिहा करने के लिए उन्हें राजी करने का प्रयास किया ।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि लेकिन तब उन्होंने उनकी बात नहीं मानी तब शाह, उनके बेटे राजीव शाह और पौत्र यश राजीव मेहता ने उनपर हमला कर दिया। डांगे के अनुसार बाद में उन्होंने दूसरी प्राथमिकी दर्ज की लेकिन 29 फरवरी, 2020 को सिंह ने मुम्बई के पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला एवं आदेश दिया कि नवलानी मामले में कोई आरोपपत्र दाखिल नहीं किया जाए।

निलंबित निरीक्षक ने यह भी दावा किया सिंह ने मरीन ड्राइव थाने के सामने मोती महल बिल्डिंग के पहले तल पर एक निजी फ्लैट में नवलानी से भेंट की। उनके अनुसार नवलानी ने भरत शाह के लिए संपर्क सूत्र के रूप में काम किया।

पत्र के अनुसार संबंधित फ्लैट को शार्दुल सिंह बायस ने किराये पर लगा रखा है, जो अपने आप को सिंह का रिश्तेदार बताता है।

डांगे ने कहा कि नवलानी आरोप पत्र से अपना नाम हटवाना चाहते थे। उन्होंने दावा किया बायस ने उन्हें सजा वाली पदस्थापना से बचाने के लिए 50 लाख रुपये मांगे थे।

जुलाई, 2020 में डांगे को निलंबित किया गया था। उन्होंने पत्र में दावा किया कि बायस ने पुलिस बल में उनकी बहाली के लिए दो करोड़ रुपये मांगे।

उन्होंने कहा, ‘‘शाह, नवलानी संदिग्ध चरित्र वाले लोग हैं और उनका अंडवर्ल्ड से संबंध है।’’

डांगे ने कहा कि उनके विरूद्ध चल रही विभागीय जांच किसी आईएएस अधिकारी के हवाले की जाए।

सिंह का पिछले सप्ताह मुम्बई के पुलिस आयुक्त पद से तबादला कर दिया गया। उनका यह तबादला उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक वाहन में विस्फोटक सामग्री मिलने की घटना की एनआईए द्वारा की जा रही जांच के बीच किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parambir Singh defends some people belonging to the underworld: policemen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे