अयोध्या में आरएसएस कार्यकर्ताओं की परेड का आयोजन, भागवत ने ली सलामी

By भाषा | Updated: October 21, 2021 00:54 IST2021-10-21T00:54:48+5:302021-10-21T00:54:48+5:30

Parade of RSS workers organized in Ayodhya, Bhagwat took salute | अयोध्या में आरएसएस कार्यकर्ताओं की परेड का आयोजन, भागवत ने ली सलामी

अयोध्या में आरएसएस कार्यकर्ताओं की परेड का आयोजन, भागवत ने ली सलामी

अयोध्या, 20 अक्टूबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को संगठन के कार्यकर्ताओं से कहा कि पूर्ण स्वयंसेवक बनने के लिए इसके प्रति समर्पण एक शर्त है और इसका सभी स्वयंसेवकों को पालन करना चाहिए।

भागवत ने अयोध्या में आयोजित पांच दिवसीय शारीरिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवनियुक्त कार्यकर्ताओं की परेड की सलामी लेने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

इस शिविर में 450 से अधिक आरएसएस नेताओं और स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिनमें इसके शीर्ष नेता भी शामिल थे। दत्तात्रेय होसबोले, कृष्ण गोपाल, भैय्या जी जोशी, आरएसएस के शारीरिक प्रशिक्षण प्रमुख सुनील कुलकर्णी, उप प्रमुख जगदीश प्रसाद, अनिल ओक, राम लाल और सुरेश चंद्र आदि भी इस शिविर में शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parade of RSS workers organized in Ayodhya, Bhagwat took salute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे