नीतीश कुमार से पप्पू यादव की अपील- मुझे मारिए मत, मैं बेटे की तरह काम करुंगा..
By एस पी सिन्हा | Updated: May 14, 2021 21:28 IST2021-05-14T21:28:20+5:302021-05-14T21:28:20+5:30
जेल में कैद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मैं बेटे की तरह काम करूंगा, इसलिए मुझे मत मारिए।

पप्पू यादव। (फाइल फोटो)
जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा है कि मैं बेटे की तरह काम करुंगा, इसलिए मुझे मत मारिए। उन्होंने कहा कि मैं खुद डेढ महीने से कोरोना मरीजों को उठाते-उठाते थक गया हूं। नीतीश जी मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। मेरा आपसे आग्रह है कि आप मुझे काम करने दें। मैं हर आदमी तक खाना, दवाई और ऑक्सीजन पहुंचाऊंगा। हमारा सहयोग कीजिए, मारिए मत। मैं बेटे की तरह काम करूंगा।'
दरअसल, जेल में बन्द पप्पू यादव ने ट्वीट के माध्यम यह बातें कही है। अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा है कि 'मैं नीतीश कुमार से आग्रह करुंगा कि भाजपा या किसी अन्य के दबाव में न आएं। जनता की सेवा करें। मेरा अनुरोध है कि कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएं। किसानों के 12 हजार और मजदूरों के खाते में 6 हजार रुपये डाल दीजिए।'
पप्पू यादव ने कहा कि किडनी और कमर में दर्द की वजह से वह चल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे केस का कोई अता-पता नहीं है। इसके बावजूद मैं मंगलवार को 18 घंटे तक कुर्सी पर बैठा रहा। मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही है। वहीं, पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। बिहार के शव को काशी बनारस में दाह संस्कार नहीं किए जाने के योगी सरकार के फैसले पर उन्होंने कहा कि क्या ढोंगी योगी शव जलाने में वन नेशन नहीं रहा? अब लाश का भी आधार कार्ड चाहिए! बेशर्म!
वहीं उत्तर प्रदेश में बिहार के शवों के दाह संस्कार पर रोक लगाए जाने के बाद आज कैमूर एसपी ने गाजीपुर एसपी से बात की। गाजीपुर एसपी ने बताया कि शव के दाह संस्कार पर कोई रोक नहीं है बल्कि गंगा में प्रवाहित करने पर रोक लगाई गई है। बिहार से जाने वाले शव को अब यूपी पुलिस नहीं रोकेगी। गाजीपुर जाने वाले कैमूर से सटे तीनों बॉर्डर पर अब यूपी पुलिस के साथ-साथ बिहार पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले 2 दिनों से शव के वापस लौटने की बात सामने आ रही थी।