‘जब खुली किताब’ में मुख्य किरदार में दिखेंगे पंकज कपूर और डिम्पल कपाडिया
By भाषा | Updated: December 21, 2021 12:35 IST2021-12-21T12:35:06+5:302021-12-21T12:35:06+5:30

‘जब खुली किताब’ में मुख्य किरदार में दिखेंगे पंकज कपूर और डिम्पल कपाडिया
मुंबई, 21 दिसंबर बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता पंकज कपूर और डिम्पल कपाडिया आने वाली फिल्म ‘ जब खुली किताब’ में मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है और इसका निर्देशन अभिनेता फिल्मकार सौरभ शुक्ला कर रहे हैं।
यह फिल्म शुक्ला के इसी नाम से लिखे नाटक पर आधारित है। फिल्मकार के मुताबिक ‘जब खुली किताब’एक बुजुर्ग जोड़े की कहानी है जो शादी के 50 साल बाद तलाक चाहता है। उन्होंने बताया कि ‘‘यह फिल्म निष्क्रिय रिश्तों और उसके परिवार पर पड़ने वाले असर को रेखांकित करता है, जिसमें भावनाओं के साथ-साथ हास्य का पुट है।’’
इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।