मीडिया की ओर से लाशों के ढेर दिखाने से आम लोगों में फैल रही महामारी की दहशत: विजयवर्गीय

By भाषा | Published: April 20, 2021 06:12 PM2021-04-20T18:12:16+5:302021-04-20T18:12:16+5:30

Panic of the epidemic spreading among the common people by showing heaps of corpses from the media: Vijayvargiya | मीडिया की ओर से लाशों के ढेर दिखाने से आम लोगों में फैल रही महामारी की दहशत: विजयवर्गीय

मीडिया की ओर से लाशों के ढेर दिखाने से आम लोगों में फैल रही महामारी की दहशत: विजयवर्गीय

इंदौर (मध्यप्रदेश), 20 अप्रैल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि मीडिया द्वारा लाशों के ‘ढेर’ दिखाने से आम लोगों में कोविड-19 की दहशत फैल रही है और महामारी के मुश्किल दौर में ऐसी खबरें भी दिखाई जानी चाहिए जिनसे समाज में "सकारात्मक माहौल" बन सके।

विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं मीडिया के लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि आप हर रोज कभी लाशों के ढेर, तो कभी तड़पते, चिल्लाते और मरते लोग दिखा रहे हैं। इससे आम लोगों में दहशत फैल रही है।"

उन्होंने कहा, "आप इतिहास उठाकर देख लीजिए, हर 100 साल में एक बार महामारी हमेशा आती है। ऐसे समय में आप (मीडिया) यह भी दिखाएं कि डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ किस तरह लगातार काम कर रहा है।"

भाजपा महासचिव ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण काल में कई गैर मेडिकल पेशेवर व स्वयंसेवी संगठन महामारी से पीड़ित जनता की सेवा कर रहे हैं और इन लोगों की खबरें भी दिखाई जानी चाहिए, "क्योंकि इस वक्त समाज में सकारात्मक माहौल बनाना बेहद जरूरी है।"

संक्रमितों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों, मेडिकल ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा की कमी को लेकर राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस के विपक्षी नेताओं द्वारा धरना देने के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि महामारी के कठिन दौर में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम किया जाना चाहिए और राजनेताओं को आम लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में मध्यप्रदेश राज्य सरकार महामारी के हालात से निपटने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Panic of the epidemic spreading among the common people by showing heaps of corpses from the media: Vijayvargiya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे