बर्ड फ्लू की दहशत: दिल्ली में संजय झील, हस्तसाल सहित चार पार्क बंद किए गए

By भाषा | Updated: January 9, 2021 19:41 IST2021-01-09T19:41:33+5:302021-01-09T19:41:33+5:30

Panic of bird flu: four parks including Sanjay lake, Hastasal closed in Delhi | बर्ड फ्लू की दहशत: दिल्ली में संजय झील, हस्तसाल सहित चार पार्क बंद किए गए

बर्ड फ्लू की दहशत: दिल्ली में संजय झील, हस्तसाल सहित चार पार्क बंद किए गए

नयी दिल्ली, नौ जनवरी राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रसिद्ध संजय झील तथा हस्तसाल पार्क सहित चार मनोरंजन पार्कों को बर्ड फ्लू की दहशत के बीच अधिकारियों ने शनिवार को बंद कर दिया क्योंकि पिछले कुछ दिनों में इन जगहों पर अनेक पक्षी मृत मिले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के लोकप्रिय हौज खास पार्क को बंद कर दिया गया है जो एक बड़ा जलाशय केंद्र है और वहां हर रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि पिछले तीन दिन में दक्षिणी दिल्ली के जसोला में जिला पार्क में कम से कम 24 कौए मृत मिले हैं और प्रसिद्ध संजय झील में 10 बत्तखों की मौत हो गई है।

दिल्ली में करीब 800 पार्कों का स्वामित्व रखने वाले डीडीए ने कहा कि अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और पार्कों को रोगाणुमुक्त किया जा रहा है।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन चारों मनोरंजन पार्कों को बंद करने का परामर्श जारी किया गया है।

पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉक्टर राकेश सिंह ने कहा, ‘‘हमें द्वारका, मयूर विहार फेज-3 और हस्तसाल गांव में कौओं के मरने की सूचना मिली। हालांकि, अभी यह पता चलना बाकी है कि क्या इसका कारण बर्ड फ्लू है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Panic of bird flu: four parks including Sanjay lake, Hastasal closed in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे