सिलीगुड़ी के अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव से दहशत

By भाषा | Updated: May 21, 2021 14:52 IST2021-05-21T14:52:00+5:302021-05-21T14:52:00+5:30

Panic due to oxygen leak in Siliguri hospital | सिलीगुड़ी के अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव से दहशत

सिलीगुड़ी के अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव से दहशत

सिलीगुड़ी, 21 मई सिलीगुड़ी स्थित उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शुक्रवार को सुबह ऑक्सीजन रिसाव होने से कोविड-19 रोगियों और उनके परिवारों के बीच दहशत पैदा हो गयी।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय मलिक ने बताया कि घटना सुबह करीब 9.15 बजे की है जब कोविड ब्लॉक में गहन चिकित्सा इकाई (सीसीयू) को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले एक पाइप में रिसाव देखा गया।

इससे कमरे में ऑक्सीजन भर गयी और रोगियों के बीच दहशत फैल गयी जिन्हें लगा कि आग लग गयी है।

इससे कोविड रोगियों ने घबराहट में भागना शुरू कर दिया और अफरा-तफरी मच गयी। रोगियों के परिजन समेत अनेक लोग ब्लॉक के बाहर जमा हो गये।

कुछ ही समय बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया और दो दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।

अधिकारियों के मुताबिक, कुछ देर के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति रोककर स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।

मलिक के अनुसार, घटना के समय सीसीयू में सात रोगी थी। उन्हें सुरक्षित निकालकर दूसरे ब्लॉक में पहुंचाया गया।

अधिकारियों के अनुसार, घटना में कोई घायल नहीं हुआ और किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। बाद में रिसाव को ठीक करके स्थिति सामान्य कर ली गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Panic due to oxygen leak in Siliguri hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे