वीडियो: "नेहरू जी पीते थे सिगरेट...गांधी जी का लड़का करता था नशा", केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के विवादित बयान से मचा हंगामा

By आजाद खान | Updated: December 15, 2022 10:13 IST2022-12-15T09:51:11+5:302022-12-15T10:13:37+5:30

केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर ने यह बयान एक एक नशा मुक्ति जागरण अभियान के एक कार्यक्रम के दौरान दी है। यही नहीं अपने बयान को लेकर उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि अगर आप पढ़ेंगे और देखेंगे तो आपको इस बारे में पता चल जाएगा।

pandit Nehru ji used to smoke cigarettes Gandhi ji's son takes drugs Union Minister Kaushal Kishore gave controversial statement | वीडियो: "नेहरू जी पीते थे सिगरेट...गांधी जी का लड़का करता था नशा", केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के विवादित बयान से मचा हंगामा

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकेंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नेहरू जी नशा करते थे और सिगरेट पीते थे। यही नहीं मंत्री ने यह भी दावा किया है कि गांधी जी का एक लड़का भी नशा करता था।

जयपुर: केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर द्वारा दिए गए एक विवादित बयान को लेकर हंगामा छिड़ गया है। मंत्री कौशल किशोर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और गांधी परिवार का एक लड़के नशा करता था। 

आपको बता दें कि राजस्थान के भरतपुर में नशा मुक्ति जागरण अभियान का एक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री कौशल किशोर ने यह बयान दिया है। इससे पहले नशा को लेकर उन्होंने अपने परिवार का भी जिक्र किया था और इससे जुड़े कई ट्वीट भी किए थे। 

मंत्री कौशल किशोर ने क्या कहा

भरतपुर के इस कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री कौशल किशोर ने कहा, "जवाहर लाल नेहरू जी नशा करते थे, सिगरेट पीते थे और महात्मा गांधी जी का एक लड़का नशा करता था। अगर आप पढ़ेंगे और देखेंगे तो पता चल जाएगा।"

नशा बोलते हुए मंत्री ने आगे कहा कि नशा ने पूरी दुनिया को कब्जे में कर लिया है और इससे काफी नुकसान भी हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि वे सभी से अपील करते है कि वे सब सामने आए और लोगों में नशा के नुकसान और इससे होने वाली मौते के बारे में लोगों को डराएं। उन्होंने नशे के दुकानों को बंद करने की भी बात कही है। 

नशे की लत से नहीं बचा पाया अपना बेटा- मंत्री कौशल किशोर 

ऐसे में इस नशा मुक्ति जागरण अभियान कार्यक्रम के दौरान मंत्री कौशल किशोर ने नशा से मुक्ति दिलाने पर जोर दिया और इसमें सभी का सहयोग मांगा है। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा है कि सभी सामने आए और देश को नशा से मुक्ति दिलाएं। 

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री अपने बेटे के बारे में भी बोल चुके है जिसे वे बचा नहीं सके थे। ऐसे में अपने परिवार का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने पहले एक ट्वीट भी किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "मैं खुद सांसद हुआ मेरी पत्नी विधायक होने के बाद भी मैं अपने बेटे की जिंदगी नशे से नहीं बचा पाया लेकिन मैं चाहता हूं कि अब कोई भी मां और पिता अपने बच्चे को नशे के कारण ना खो दे, नशे की वजह से कोई महिला विधवा न हो, कोई बच्चा नशे की वजह से बिन बाप का ना हो।" 

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा था, "नशे की वजह से कोई बहन अपने भाई को न खो दे और नशे की वजह से किसी के भी पारिवारिक सदस्य की मौत ना हो इसलिए मैं "नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का" के माध्यम से पूरे देश को जागरूक कर नशामुक्त भारत बनाना चाहता हूं। जो लोग इस आंदोलन में मेरे साथ है वह कमेंट कर अपना मो. न. लिखें।"
 

Web Title: pandit Nehru ji used to smoke cigarettes Gandhi ji's son takes drugs Union Minister Kaushal Kishore gave controversial statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे