महामारी ने हमारी आंखे खोलीं: अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

By भाषा | Published: August 22, 2021 08:28 PM2021-08-22T20:28:40+5:302021-08-22T20:28:40+5:30

Pandemic has opened our eyes: Chief Minister of Arunachal Pradesh | महामारी ने हमारी आंखे खोलीं: अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

महामारी ने हमारी आंखे खोलीं: अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने रविवार को स्वीकार किया कि महामारी राज्य सरकार के लिए "आंखें खोलने वाली" रही, जिस वजह से पिछले 18 महीनों में स्वास्थ्य क्षेत्र में जितना सुधार किया गया है, वह दशकों में नहीं हो सका।खांडू ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 के प्रकोप के कारण सबक सीखा है और बुनियादी ढांचे के निर्माण के माध्यम से इस क्षेत्र का विकास कर रही है।मुख्यमंत्री ने कहा, “ इस महामारी ने हमें पिछले डेढ़ साल में 'गलत' को 'सही' करने और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार करने में सक्षम बनाया जो हम दशकों में नहीं कर सके।” खांडू ने यहां रामकृष्ण अस्पताल की 200 बिस्तरों वाली विशेष इकाई का शिलान्यास करते हुए यह बात कही।उन्होंने कहा, “ मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे भी हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति के बारे में पता नहीं था, खासकर जमीनी स्तर पर। महामारी के कारण, हमने बार-बार सभी स्तरों पर समीक्षा, परामर्श और बैठकें कीं, जिससे बाद में हमारे स्वास्थ्य ढांचे की खराब स्थिति का पता चला।”खांडू ने कहा, “हम सभी जिला अस्पतालों के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में पूरी तरह से बदलाव कर रहे हैं।“ उन्होंने कहा कि डॉक्टरों एवं नर्सों समेत अन्य कर्मचारियों की भर्ती की गई हैं और तथा और भर्तियां की जाएंगी।कोविड ​​-19 के खिलाफ लड़ाई में यहां रामकृष्ण मिशन अस्पताल की भूमिका की सराहना करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने महामारी के दौरान बीमार और जरूरतमंदों की देखभाल के लिए हर संभव प्रयास किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pandemic has opened our eyes: Chief Minister of Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे