राजस्थान में पंचायत चुनावः सरपंच पद पर 17,242 उम्मीदवार मैदान में, जानिए कब है मतदान

By भाषा | Published: January 14, 2020 02:16 PM2020-01-14T14:16:09+5:302020-01-14T14:16:09+5:30

इस बीच राज्य भर में 36 सरपंच और 11,035 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। राज्य चुनाव आयोग के सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पहले चरण में 2,726 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 28,797 उम्मीदवारों ने 28,865 नामांकन पत्र दाखिल किए। जांच के बाद इनमें से 28,192 नामांकन वैद्य पाए गए। इनमें से 10,914 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए।

Panchayat elections in Rajasthan: 17,242 candidates are in the fray for sarpanch post, know when to vote | राजस्थान में पंचायत चुनावः सरपंच पद पर 17,242 उम्मीदवार मैदान में, जानिए कब है मतदान

जांच के बाद 68,808 उम्मीदवारों के नामांकन वैद्य पाए गए।

Highlightsराज्य के 31 जिलों में 36 सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इस तरह पहले चरण में सरपंच पद के लिए कुल 17,242 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।

राजस्थान में पंचायत चुनावों के पहले चरण में मतदान 17 जनवरी को होगा जिसमें सरपंच के पद के लिए 17,242 और पंच के पद के लिए 42,704 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस बीच राज्य भर में 36 सरपंच और 11,035 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। राज्य चुनाव आयोग के सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पहले चरण में 2,726 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 28,797 उम्मीदवारों ने 28,865 नामांकन पत्र दाखिल किए। जांच के बाद इनमें से 28,192 नामांकन वैद्य पाए गए। इनमें से 10,914 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए।

उन्होंने कहा कि राज्य के 31 जिलों में 36 सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इस तरह पहले चरण में सरपंच पद के लिए कुल 17,242 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसी तरह पंच पद के लिए 31 जिलों की 2,726 ग्राम पंचायतों के 26,800 वार्ड में 70,732 उम्मीदवारों ने 70,936 नामांकन पत्र दाखिल किए।

जांच के बाद 68,808 उम्मीदवारों के नामांकन वैद्य पाए गए। इनमें से 15,070 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। प्रदेश भर में 11,035 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। अब 42,704 उम्मीदवार पंच पद के लिए मैदान में रहेंगे। उन्होंने बताया कि पंच के 131 वार्डों के लिए या तो आवेदन नहीं मिले या मिले तो वैद्य नहीं पाए गए।

गौरतलब है कि पहले चरण में झुंझूनूं और जैसलमेर को छोड़कर सभी जिलों में मतदान होगा। इन सभी ग्राम पंचायतों पर 17 जनवरी को प्रातः आठ बजे से सायं पांच बजे तक मतदान करवाया जाएगा। 

Web Title: Panchayat elections in Rajasthan: 17,242 candidates are in the fray for sarpanch post, know when to vote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे