Panchayat Election 2020: राजस्थान में चौथे चरण के लिए 1 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
By स्वाति सिंह | Updated: January 6, 2020 16:49 IST2020-01-06T16:49:20+5:302020-01-06T16:49:20+5:30
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि 1,954 ग्राम पंचायतों और इनके 18,914 वार्डो के लिए 1 फरवरी को वोटिंग होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 7,554 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Panchayat Election 2020: राजस्थान में चौथे चरण के लिए 1 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
राजस्थान ग्राम पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को चुनाव कार्यक्रम जारी किया है। बता दें कि राज्य में बची 1,954 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे। इसके लिए 1 फरवरी वोटडाले जाएंगे। वहीं, 23 जनवरी से नामांकन-पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 24 जनवरी को नाम वापसी की तारीख होगी। चौथे चरण के लिए 1 फरवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 2 फरवरी को उपसरपंच का चुनाव कराया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि 1,954 ग्राम पंचायतों और इनके 18,914 वार्डो के लिए 1 फरवरी को वोटिंग होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 7,554 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश की कुल 11,142 ग्राम पंचायतों में से 11,123 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। शेष 19 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम होना बाकी है। आयोग ने चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।
दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों के लिये मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी । मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी । ’’ उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है । दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं। अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न कानून अनुपालन एजेंसियों के साथ व्यापक चर्चा की गई है जिसमें सुरक्षा से जुड़े आयाम भी शामिल हैं । उन्होंने कहा कि चुनाव तरीख की घोषणा के बाद ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।