पनामा पेपर्स मामले की मीडिया जांच पर पेग्विंन पुस्तक प्रकाशित करेगा

By भाषा | Published: October 14, 2019 05:16 PM2019-10-14T17:16:08+5:302019-10-14T17:16:08+5:30

पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया की वरिष्ठ अधिकारी स्वाति चोपड़ा ने बताया कि पनामा पेपर्स की जांच इतिहास में एकमात्र ऐसा क्षण था जब दुनियाभर के पत्रकारों ने एक साथ यह खबर सामने लायी और उसका वैश्विक असर महसूस किया गया था।

Panama will publish book on media investigation of Panama Papers case | पनामा पेपर्स मामले की मीडिया जांच पर पेग्विंन पुस्तक प्रकाशित करेगा

प्रकाशक ने कहा कि लेखकों ने अपना पक्ष और पर्दे के पीछे की कहानी सामने रखी है

Highlights‘‘ हमें इस जांच में हिस्सा लेने वाले पत्रकारों की इंडिया स्टोरी का सीधा प्रकाशन करने पर गर्व है।’’इसे मीडिया की ‘अबतक की सबसे महत्वाकांक्षी खोजी रपट’ कहा जा रहा है जिससे दुनिया हिल गयी थी।

पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि वह मीडिया में पनामा पेपर्स पर भारत के संबंध में हुई खोजी रिर्पोटिंग पर एक पुस्तक प्रकाशित करेगा।

पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया की वरिष्ठ अधिकारी स्वाति चोपड़ा ने बताया कि पनामा पेपर्स की जांच इतिहास में एकमात्र ऐसा क्षण था जब दुनियाभर के पत्रकारों ने एक साथ यह खबर सामने लायी और उसका वैश्विक असर महसूस किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें इस जांच में हिस्सा लेने वाले पत्रकारों की इंडिया स्टोरी का सीधा प्रकाशन करने पर गर्व है।’’ पत्रकार रितू सरीन, जय मजूमदार और पी वैद्यनाथन अय्यर ने ‘पनामा पेपर्स : द अनटोल्ड इंडिया स्टोरी ऑफ ट्रेलब्लेजिंग ग्लोबल ऑफशोर इन्वेस्टिगेशन’ नामक यह पुस्तक लिखी है।

इसे मीडिया की ‘अबतक की सबसे महत्वाकांक्षी खोजी रपट’ कहा जा रहा है जिससे दुनिया हिल गयी थी। प्रकाशक ने कहा कि लेखकों ने अपना पक्ष और पर्दे के पीछे की कहानी सामने रखी है जिससे उनकी जांच बड़ी नाटकीय हो गयी थी। इस पुस्तक में तीनों पत्रकारों के सामने आयी चुनौतियों का भी जिक्र होगा। 

Web Title: Panama will publish book on media investigation of Panama Papers case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे