पलानीस्वामी ने आस्था को लेकर स्टालिन पर साधा निशाना

By भाषा | Updated: March 29, 2021 20:09 IST2021-03-29T20:09:06+5:302021-03-29T20:09:06+5:30

Palaniswamy targets Stalin for faith | पलानीस्वामी ने आस्था को लेकर स्टालिन पर साधा निशाना

पलानीस्वामी ने आस्था को लेकर स्टालिन पर साधा निशाना

चेन्नई, 29 मार्च तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने आस्था के विषय पर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एवं द्रमुक नेता एम के. स्टालिन की पूर्व की विवादित टिप्पणियों को लेकर सोमवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि अन्नाद्रमुक के सदस्य सच्ची आस्था रखते हैं।

उन्होंने स्टालिन द्वारा कथित तौर पर ललाट से कुमकुम मिटाने की घटना का भी उल्लेख किया।

अन्नाद्रमुक के संयुक्त संयोजक पलानीस्वामी ने 1989 में सदन में तत्कालीन विपक्षी नेता जयललिता पर सदन में हुए कथित हमले को भी याद किया। उस दौरान द्रमुक सत्ता में थी।

चेन्नई में एक चुनावी रैली में द्रमुक पर प्रहार करे हुए पलानीस्वामी ने कहा, '' अगर उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया था, तो आम आदमी के साथ क्या होगा।''

टी नगर में अन्नाद्रमुक उम्मीदवार बी सत्यनारायण के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे पलानीस्वामी ने कहा, '' मैं ईश्वर की कृपा से जी रहा हूं। भगवान के प्रति मेरी आस्था है। हम जब मंदिर जाते हैं, तो आपकी तरह भभूत को ललाट से नहीं मिटाते।''

उन्होंने एक पुराने मामले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि स्टालिन जब तीवर के स्मारक पर गए थे, तब उन्होंने वहां ललाट पर लगाए गये भभूत को मिटा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palaniswamy targets Stalin for faith

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे