पलानीस्वामी ने चुनाव अभियान शुरू किया, कहा कि मुख्यमंत्री का पद ‘भगवान की देन’

By भाषा | Updated: December 19, 2020 17:51 IST2020-12-19T17:51:08+5:302020-12-19T17:51:08+5:30

Palaniswamy started the election campaign, saying that the post of the Chief Minister was 'God's gift' | पलानीस्वामी ने चुनाव अभियान शुरू किया, कहा कि मुख्यमंत्री का पद ‘भगवान की देन’

पलानीस्वामी ने चुनाव अभियान शुरू किया, कहा कि मुख्यमंत्री का पद ‘भगवान की देन’

सलेम (तमिलनाडु), 19 दिसंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शनिवार को राज्य में 2021 के विधानसभा चुनावों के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू किया और कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वह ‘भगवान के दिये’ शीर्ष पद पर बैठेंगे।

सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले पलानीस्वामी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद का उपयोग जनता की सेवा के लिए किया है।

पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘मैंने कभी मुख्यमंत्री बनने के बारे में नहीं सोचा था। यह भगवान का दिया हुआ है। मैंने इसका इस्तेमाल जनता की सेवा के लिए किया।’’

उन्होंने कहा कि उनकी ग्रामीण पृष्ठभूमि और एक सरकारी स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने से उन्हें लोगों की मुश्किलों को समझने और उनका समाधान निकालने में मदद मिली।

पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘कुछ लोगों के मन में सवाल था कि जयललिता के निधन के बाद मेरा शासन जारी रहेगा या नहीं। अब मेरी सरकार ने सफलतापूर्वक चार साल पूरे कर लिये हैं और चुनावी वर्ष की ओर बढ़ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palaniswamy started the election campaign, saying that the post of the Chief Minister was 'God's gift'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे