पाला बिशप ने साम्प्रदायिक विद्वेष भड़काने वाला कोई बयान नहीं दिया: रास सांसद सुरेश गोपी
By भाषा | Updated: September 16, 2021 13:28 IST2021-09-16T13:28:33+5:302021-09-16T13:28:33+5:30

पाला बिशप ने साम्प्रदायिक विद्वेष भड़काने वाला कोई बयान नहीं दिया: रास सांसद सुरेश गोपी
कोट्टायम (केरल), 16 सितंबर राज्यसभा सांसद सुरेश गोपी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाला धर्मक्षेत्र (डायसीज) के बिशप जोसेफ कल्लारंगट ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, जिसका कोई धार्मिक रंग हो या जिससे साम्प्रदायिक विद्वेष पैदा हो।
अभिनेता एवं नेता गोपी ने यहां निकट स्थित पाला धर्मक्षेत्र में जाकर बिशप से मुलाकात करने के बाद कहा कि किसी बात को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कल्लारंगट ने किसी विशेष धर्म का जिक्र नहीं किया और न ही उन्होंने ऐसा कोई बयान दिया, जिससे धार्मिक विद्वेष पैदा हो।
गोपी ने कहा, ‘‘उन्होंने केवल कुछ गतिविधियों का जिक्र किया।’’ उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि बिपश के साथ बैठक में किस बात पर चर्चा की गई।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने कहा कि ऐसी किसी बात पर चर्चा नहीं हुई, जिसके बारे में मीडिया को बताए जाने की आवश्यकता है और जिस बात पर चर्चा हुई, वह आमजन की जानकारी के लिए नहीं है।
इससे पहले, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा था कि बिशप कल्लारंगट की ‘नार्कोटिक जिहाद’ संबंधी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का राज्य सरकार का कोई इरादा नहीं है।
मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि बिशप की ओर से यह आवश्यक स्पष्टीकरण आ चुका है कि उनकी टिप्पणी का मकसद उनके समुदाय को मादक पदार्थों की बुराई के खिलाफ आगाह करना था और विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच वैर पैदा करना या सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करना नहीं था।
कल्लारंगट ने कहा था कि केरल में ईसाई लड़कियां ‘‘लव और नार्कोटिक जिहाद’’ का शिकार बन रही हैं तथा जहां हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, वहां दूसरे धर्मों के युवाओं को बर्बाद करने के लिए चरमपंथी ऐसे तरीके अपना रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।