अहमदाबाद, 13 फरवरी मछुआरों के एक संगठन के एक अधिकारी ने शनिवार को दावा किया कि पाकिस्तान की नौवहन सुरक्षा एजेंसी ने अरब सागर से 17 भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया है।
‘नेशनल फिशवर्कर्स फोरम’ के सचिव मनीष लोधारी ने कहा कि दो दिन पहले पाकिस्तानी जलक्षेत्र में कथित रूप से प्रवेश करने पर पाकिस्तान की नौवहन सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने भारतीय मछुआरों की तीन नौकाएं भी जब्त कर लीं।
उन्होंने बताया कि दो नौका पोरबंदर जिले से और एक सोमनाथ जिले से एक सप्ताह पहले समुद्र में गई थी जिनमें 17 मछुआरे सवार थे।
हालांकि गिर सोमनाथ एवं पोरबंदर के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि नहीं की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।