जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तान का घुसपैठिया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 21, 2021 14:55 IST2021-03-21T14:55:54+5:302021-03-21T14:55:54+5:30

Pakistan's intruder arrested from international border in Samba in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तान का घुसपैठिया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तान का घुसपैठिया गिरफ्तार

जम्मू, 21 मार्च जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घुसपैठिया शनिवार रात को भारत की सीमा में घुस आया और कुछ ही देर में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘रात के वक्त, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान के एक नागरिक की संदिग्ध गतिविधियां देखी। वह आईबी पार करके आया था और सैनिकों ने बाड़ के पास ही उसे गिरफ्तार कर लिया।’’

इससे पहले, 16 मार्च को सांबा के रामगढ़ सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को तब मार गिराया था जब वह बार-बार दी जा रही चेतावनी को नजरंदाज करते हुए भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan's intruder arrested from international border in Samba in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे