पाकिस्तान की सेना ने पुंछ में अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया

By भाषा | Updated: February 2, 2020 20:31 IST2020-02-02T20:31:33+5:302020-02-02T20:31:33+5:30

Pakistan's army targeted forward posts and villages in Poonch | पाकिस्तान की सेना ने पुंछ में अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया

अंतिम सूचना मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी जारी थी।

Highlightsपाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

उन्होंने कहा कि बालाकोट और मेंढर सेक्टर में भी गोलाबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तान ने शाम सात बजे बिना उकसावे के नियंत्रण रेखा के पास बालाकोट और मेंढर सेक्टर में छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलाबारी शुरू कर दी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।’’

अंतिम सूचना मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी जारी थी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में भी अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि तंगधार सेक्टर में गोलाबारी पूर्वाह्न करीब 11 बजे शुरू हुआ। 

Web Title: Pakistan's army targeted forward posts and villages in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे