पाकिस्तानी महिला को आवेदन करने के 35 साल बाद भारतीय नागरिकता मिली, 1994 में रह रही है, अब वह आधार के लिए आवेदन कर सकती है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2019 21:07 IST2019-10-04T21:07:37+5:302019-10-04T21:07:37+5:30

एक स्थानीय खुफिया अधिकारी के अनुसार 55 वर्षीय जुबैदा की 35 साल पहले यहां योगेंद्रपुर इलाके के निवासी सैयद मोहम्मद ज़ावेद से शादी हुई थी। उसने शादी के तुरंत बाद भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था लेकिन कुछ कानूनी आधारों पर इसे स्वीकार नहीं किया गया था।

Pakistani woman finally got Indian citizenship after 35 years of applying | पाकिस्तानी महिला को आवेदन करने के 35 साल बाद भारतीय नागरिकता मिली, 1994 में रह रही है, अब वह आधार के लिए आवेदन कर सकती है

महिला की दो बेटियां हैं- 30 साल की रुमेशा और 26 साल की जुमेशा। दोनों शादीशुदा हैं।

Highlightsअधिकारी ने बताया कि वर्ष 1994 के बाद से वह देश में दीर्घकालिक वीजा पर रह रही थी और इस हफ्ते की शुरुआत में उसे भारतीय नागरिकता मिली।अब वह आधार, राशन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकती है।

पाकिस्तानी महिला को आवेदन करने के पैंतीस साल बाद आखिरकार भारतीय नागरिकता मिल गई। महिला का विवाह मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक व्यक्ति से हुआ था और इतने वर्ष तक वह दीर्घकालिक वीजा पर यहां रह रही थी।

एक स्थानीय खुफिया अधिकारी के अनुसार 55 वर्षीय जुबैदा की 35 साल पहले यहां योगेंद्रपुर इलाके के निवासी सैयद मोहम्मद ज़ावेद से शादी हुई थी। उसने शादी के तुरंत बाद भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था लेकिन कुछ कानूनी आधारों पर इसे स्वीकार नहीं किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि वर्ष 1994 के बाद से वह देश में दीर्घकालिक वीजा पर रह रही थी और इस हफ्ते की शुरुआत में उसे भारतीय नागरिकता मिली। अब वह आधार, राशन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकती है। महिला की दो बेटियां हैं- 30 साल की रुमेशा और 26 साल की जुमेशा। दोनों शादीशुदा हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारतीय नागरिकों से शादी करके लगभग 25 पाकिस्तानी महिलाएं लंबी अवधि के वीजा पर मुजफ्फरनगर जिले में रह रही हैं।

Web Title: Pakistani woman finally got Indian citizenship after 35 years of applying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे