बलूचिस्तान प्रांत में आईएसआईएस कमांडर को मारने का पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने किया दावा

By भाषा | Updated: September 26, 2021 22:35 IST2021-09-26T22:35:14+5:302021-09-26T22:35:14+5:30

Pakistani security forces claim to have killed ISIS commander in Balochistan province | बलूचिस्तान प्रांत में आईएसआईएस कमांडर को मारने का पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने किया दावा

बलूचिस्तान प्रांत में आईएसआईएस कमांडर को मारने का पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने किया दावा

कराची, 26 सितंबर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन के एक कमांडर को मार गिराया गया। आतंकवाद निरोधक विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बलूचिस्तान मुक्ति सेना (बीएलए) द्वारा प्रांत के हरनाई जिले में फ्रंटियर कोर (एफ सी) के एक वाहन पर हमला करने के कुछ घंटे बाद आतंकी कमांडर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

बीएलए के हमले में चार सैनिक मारे गए थे और एक घायल हो गया था। बलूचिस्तान के आतंक रोधी विभाग ने कहा कि सुरक्षा बलों ने मस्तुंग जिले में छापा मारा जिसमें आईएसआईएस का कमांडर मुमताज अहमद उर्फ पहलवान मारा गया।

मृत आतंकी के सिर पर दो लाख पाकिस्तानी रुपये का इनाम था। बताया जा रहा है कि अहमद ने 2018 में एक चुनावी रैली में आत्मघाती हमला करने की साजिश रची थी जिसमें 128 लोग मारे गए थे और दो सौ से ज्यादा घायल हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani security forces claim to have killed ISIS commander in Balochistan province

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे