पीएम मोदी ने भारत को ब्रांड बनाने के लिए कुछ ऐसा किया जो आज तक कोई नहीं कर सका-पाकिस्तानी मीडिया में बोले पाक सुरक्षा-रक्षा विश्लेषक शहजाद चौधरी, इंडिया और प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ

By आजाद खान | Updated: January 15, 2023 22:16 IST2023-01-15T21:45:49+5:302023-01-15T22:16:12+5:30

पाकिस्तान के सुरक्षा और रक्षा विश्लेषक शहजाद चौधरी ने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत निवेषकों के लिए पंसदीदा जगह बना है। यही नहीं उन्होंने भारत की जीडीपी और कृषि को लेकर भी खुलकर तारीफ की है।

Pakistani security-defense analyst Shahzad Chaudhry praises India and pm modi gdp agriculture it industry | पीएम मोदी ने भारत को ब्रांड बनाने के लिए कुछ ऐसा किया जो आज तक कोई नहीं कर सका-पाकिस्तानी मीडिया में बोले पाक सुरक्षा-रक्षा विश्लेषक शहजाद चौधरी, इंडिया और प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तानी मीडिया में पाक सुरक्षा और रक्षा विश्लेषक द्वारा भारत और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की गई है। पाक सुरक्षा और रक्षा विश्लेषक शहजाद चौधरी ने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति बेहतर हुई है। यही नहीं उन्होंने भारत की जीडीपी और कृषि का भी जिक्र किया है और इसकी तारीफ की है।

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के एक प्रमुख दैनिक द एक्सप्रेस ट्रिब्यून (Pakistan Daily The Express Tribune) में पीएम मोदी और उनकी नीतियों की तारीफ की गई है। पाकिस्तान के जाने-माने राजनीतिक, सुरक्षा और रक्षा विश्लेषक शहजाद चौधरी ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में लिखा है कि पीएम मोदी के कारण ही भारत वैश्विक मंच पर अच्छी बढ़त हासिल की है और यह तारीफ के काबिल है। 

यही नहीं शहजाद चौधरी द्वारा भारत की जीडीपी में बढ़त की भी प्रशंसा की गई है साथ ही साथ भारत के निवेशकों को लेकर भी बोला गया है। आपको बता दें कि यह पहली बार है जब पाकिस्तान मीडिया में वह भी राजनीतिक, सुरक्षा और रक्षा विश्लेषक द्वारा भारत और पीएम मोदी के बारे में ऐसी बातें कही गई हो। 

राजनीतिक, सुरक्षा और रक्षा विश्लेषक शहजाद चौधरी ने क्या कहा है

प्रमुख पाकिस्तान दैनिक में ओप-एड कॉलम में विश्लेषक शहजाद चौधरी ने भारत की बात करते हुए कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति को अच्छे तरीके से आगे ले जाया गया है। ऐसे में इन सब नीतियों का ही नतीजा है कि भारत की जीडीपी तीन ट्रिलियन अमरीकी डालर से भी ज्यादा हो गई है। उनके अनुसार, भारत ने स्मारकीय प्रगति हासिल की है और यह सभी निवेशकों के लिए भी एक पसंदीदा स्थान बन गया है। 

शहजाद चौधरी ने कॉलम में लिखा है कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में विदेश नीति के मोर्चे पर अपना खुद का डोमेन स्थापित किया है। यही नहीं कृषि उत्पादों और आईटी उद्योग में भी भारत को एक बड़े उत्पादक के रूप में देखा जाता है। 

आंकड़ों का हवाला देते हुए पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

पाकिस्तानी सुरक्षा और रक्षा विश्लेषक शहजाद चौधरी ने कहा है कि भारत की शासन प्रणाली बेहतर साबित हुई है और यह खुद को एक मजबूत लोकतंत्र को साबित किया है। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए शहजाद चौधरी ने कॉलम में लिखा, 'मोदी ने भारत को ब्रांड बनाने के लिए कुछ ऐसा किया है जो उनसे पहले कोई नहीं कर सका। महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत जो महसूस करता है और जिस हद तक उसे जरूरत है, वह करता है।'

यही नहीं उन्होंने कृषि पर भी बोला है और लिखा है, ‘कृषि में उनकी प्रति एकड़ पैदावार दुनिया में सबसे अच्छी है और 1.4 बिलियन से अधिक लोगों का देश होने के बावजूद यह एक अपेक्षाकृत स्थिर, सुसंगत और कार्यात्मक बनी हुई है।’

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी भारत की विदेश नीति की तारीफ कर चुके है। 
 

Web Title: Pakistani security-defense analyst Shahzad Chaudhry praises India and pm modi gdp agriculture it industry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे