दिल्ली में पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, हथियार बरामद

By भाषा | Updated: October 12, 2021 10:36 IST2021-10-12T10:36:53+5:302021-10-12T10:36:53+5:30

Pakistani national arrested in Delhi, arms recovered | दिल्ली में पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, हथियार बरामद

दिल्ली में पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, हथियार बरामद

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हथियार तथा गोला बारूद बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले मोहम्मद अशरफ उर्फ अली ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये भारतीय पहचान पत्र हासिल किया। वह भारतीय नागरिक के तौर पर रह रहा था।

उसके पास से एके-47 रायफल, अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, अशरफ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani national arrested in Delhi, arms recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे