जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया

By भाषा | Updated: April 13, 2021 20:01 IST2021-04-13T20:01:46+5:302021-04-13T20:01:46+5:30

Pakistani intruder caught near international border in Jammu | जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया

नयी दिल्ली/जम्मू, 13 अप्रैल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश करने वाले 40 वर्षीय एक पाकिस्तानी व्यक्ति को पकड़ लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शब्बीर के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि वह आर एस पुरा इलाके में सीमा स्तंभ संख्या 942 के पास सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "वह व्यक्ति बाड़ को पार करने के का प्रयास कर रहा था। उसे रुक जाने की चेतावनी दी गई लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। उसके बाद, उस पर गोली चलाई गई जिसके कारण वह थोड़ा घायल हो गया।"

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया गया है।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, उसने पुलिस को बताया कि वह 40 वर्ष का है और उसके पिता का नाम यूसुफ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani intruder caught near international border in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे