जम्मू-कश्मीरः नहीं सुधर रहा है पाकिस्तान, पुंछ सेक्टर में फिर सीजफायर का उल्लंघन कर की गोलीबारी
By रामदीप मिश्रा | Updated: October 10, 2019 13:07 IST2019-10-10T13:07:09+5:302019-10-10T13:07:09+5:30
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

File Photo
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातर बॉर्डर पर भारतीय सेना को उकसाने की कोशिश में लगा हुआ है। उसने गुरुवार (10 अक्टूबर) को एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और उसने संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं बढ़ा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। बता दें, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह कह चुके हैं कि राज्य के क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है।
Jammu and Kashmir: Pakistan violates ceasefire in the Poonch sector with firing of small arms.
— ANI (@ANI) October 10, 2019
उन्होंने बताया था कि ये उल्लंघन जम्मू-कश्मीर के उरी, राजोरी, पुंछ और कई अन्य इलाकों में किया जा रहा है। संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान आतंकवादियों को अधिक से अधिक संख्या में घुसपैठ कराने की फिराक में रहता है। 'जम्मू, लेह और कारगिल में वर्तमान स्थिति बहुत शांतिपूर्ण है और अब कश्मीर बहुत बेहतर हो गया है।
उन्होंने बताया था कि सीमा क्षेत्रों पर हमारी घुसपैठ रोधी ग्रिड बेहद मजबूत हैं, जिन्होंने इस तरह के कई प्रयासों को नाकाम कर दिया है। वर्तमान में सक्रिय उग्रवादियों की गिनती लगभग 200-300 है। पाकिस्तान ने इस साल अब तक बिना उकसावे के 2,050 से अधिक बार संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया, जिसमें 21 भारतीयों की मौत हुई है।
भारत ने लगातार पाकिस्तान से कहा है कि वह नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपने सुरक्षा बलों को 2003 के संघर्ष विराम को लेकर बनी सहमति का पालन करने और वहां शांति बनाये रखने के लिए कहे।