पाकिस्तान ने कथित संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर भारतीय राजयनिक को किया तलब

By भाषा | Published: February 2, 2020 06:42 AM2020-02-02T06:42:58+5:302020-02-02T06:42:58+5:30

पाक विदेश विभाग ने कहा कि एक फरवरी को नियंत्रण रेखा पर सतवाल सेक्टर में बिना किसी उकसावे के भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया।

Pakistan summoned Indian diplomat for alleged ceasefire violation | पाकिस्तान ने कथित संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर भारतीय राजयनिक को किया तलब

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान ने शनिवार को भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया।पाक विदेश विभाग ने कहा कि एक फरवरी को नियंत्रण रेखा पर सतवाल सेक्टर में बिना किसी उकसावे के भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया।

पाकिस्तान ने शनिवार को भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा कथित रूप से किये गये संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर उनके समक्ष विरोध दर्ज कराया।

पाक विदेश विभाग ने कहा कि एक फरवरी को नियंत्रण रेखा पर सतवाल सेक्टर में बिना किसी उकसावे के भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया।

विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसी मूर्खतापूर्ण भारतीय कार्रवाई... से नियंत्रण रेखा पर तनावपूर्ण माहौल और बिगड़ता है एवं क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए खतरा पैदा होता है।’’

विदेश विभाग ने भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया और इस इस घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया।

Web Title: Pakistan summoned Indian diplomat for alleged ceasefire violation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे