पाक ने सिद्धू के दावे को किया गलत साबित, कहा-करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर नहीं हुई बातचीत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 20, 2018 11:54 IST2018-09-20T08:41:13+5:302018-09-20T11:54:57+5:30

Kartarpur Sahib Corridor: पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि उनकी करतारपुर कॉरिडोर को खोलने को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक बात नहीं हुई थी।

Pakistan Sikh community urges India to open Kartarpur borde | पाक ने सिद्धू के दावे को किया गलत साबित, कहा-करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर नहीं हुई बातचीत

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 20 सितंबर: पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान ने झटका दिया है। पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि उनकी करतारपुर कॉरिडोर  को खोलने को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक बात नहीं हुई थी। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा है कि रूट  को खोलने को लेकर भारत से कोई आधिकारिक चर्चा अभी तक नहीं की गई है। सिद्धू के दावे को पलटने वाला ये बयान कहा जा सकता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह सिद्धू पाक गए थे, जिसके बाद भारत आने पर उन्होंने कहा था कि इमरान खान ने ऐसा करके करोड़ों सिखों के दिल को जीत लिया है। 

इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर बॉर्डर खोलने का फैसला किया है। इस बारे में भारत को अपनी मंशा भी बताई है। ऐसे में अब सिद्धू के पाक से वापस आने पर किए गए सभी वादे गलत निकले हैं।

 जबकि सिद्धू ने कहा था कि सिद्धू ने कहा था कि उनकी पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ करतारपुर बॉर्डर को लेकर बात हुई थी। उस वक्त उन्होंने इमरान की तारीफ करते हुए कहा था कि  वह दोनों देशों के संबंध सुधारने और शांति लाने की कोशिश कर रहे हैं। बाजवा के गले लगने को लेकर सिद्धू खासा विवादों में भी आ गए थे हांलाकि बाद में उनको इसको लेकर सफाई भी पेश करनी पड़ी थी।

English summary :
Punjab's minister and former cricketer Navjot Singh Sidhu has got a shocking response from Pakistan. On behalf of Pakistan, it has been said that there was no official conversation about the opening of Kartarpur Sahib Corridor.


Web Title: Pakistan Sikh community urges India to open Kartarpur borde

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे