पाकिस्तान ने जयपुर में कैदी की हत्या पर भारत से जवाब मांगा, पुलवामा हमले की प्रतिक्रिया का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: February 20, 2019 23:27 IST2019-02-20T23:27:39+5:302019-02-20T23:27:39+5:30

पाकिस्तान ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारतीय कैदियों द्वारा कथित रूप से एक पाकिस्तानी कैदी की हत्या किए जाने की रिपोर्टों पर बुधवार को चिंता जताते हुए भारत से जवाब मांगा है।

pakistan seek answers from india on killing prisoner in jaipur | पाकिस्तान ने जयपुर में कैदी की हत्या पर भारत से जवाब मांगा, पुलवामा हमले की प्रतिक्रिया का आरोप लगाया

पाकिस्तान ने जयपुर में कैदी की हत्या पर भारत से जवाब मांगा, पुलवामा हमले की प्रतिक्रिया का आरोप लगाया

पाकिस्तान ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारतीय कैदियों द्वारा कथित रूप से एक पाकिस्तानी कैदी की हत्या किए जाने की रिपोर्टों पर बुधवार को चिंता जताते हुए भारत से जवाब मांगा है।

जयपुर पुलिस के मुताबिक, पचास साल के पाकिस्तानी नागरिक की पहचान शकरूल्ला के तौर पर हुई है। वह जयपुर के केंद्रीय कारागार में बंद था। बुधवार को कैदियों के बीच झगड़े के दौरान उसकी मौत हो गई थी। उसका ताल्लुक आतंकवादी संगठन लशकर-ए-तैयबा से है।

उन्होंने बताया कि कैदियों की लड़ाई टीवी की आवाज को लेकर हुई। इसके बाद कैदी की बड़ा सा पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। वह पाकिस्तान में पंजाब के सियालकोट का रहने वाला था।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के मुताबिक, पुलवामा घटना की प्रतिक्रिया में भारतीय कैदियों ने शकरूल्ला को पीट-पीट कर मार डाला।

विदेश वि‍भाग ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी कैदी के बर्बर कत्ल के बाबत मीडिया में आई खबरों पर पाकिस्तान बहुत फिक्रमंद है।’’ 

उसने कहा कि नयी दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने भारतीय अधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा उठाया और उनसे तत्काल खबर का सत्यापन करने की गुजारिश की।

उसने कहा कि उनके जवाब का इंतजार है।

पाकिस्तान ने भारत सरकार से भारतीय जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों और भारत की यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।

इस बीच राजस्थान के पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने कहा कि न्यायिक मजिस्ट्रेट और पुलिस मामले की अलग अलग जांच करेंगे।

शकरूल्ला 2011 से जेल की विशेष कोठरी में बंद था और वह गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत उम्र कैद की सजा काट रहा था।

इससे पहले, उसे और सात अन्य को पंजाब की एक जेल में रखा गया था। उन पर युवाओं को कट्टर बनाने का आरोप था।वर्ष 2017 में, लश्कर ए तैयबा के सदस्य को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।

Web Title: pakistan seek answers from india on killing prisoner in jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे