पाकिस्तान का दावा- गिरफ्तार किए दो भारतीय पायलट, जारी की पायलटों से जुड़ी सारी जानकारी
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 27, 2019 15:52 IST2019-02-27T15:47:06+5:302019-02-27T15:52:11+5:30
भारत ने दावा किया था कि 26 फरवरी को तड़के सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 से बड़ी कार्रवाई करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के 350 आतंकी मार गिराए हैं।

पाकिस्तान का दावा- गिरफ्तार किए दो भारतीय पायलट, जारी की पायलटों से जुड़ी सारी जानकारी
पाकिस्तान ने दावा किया है कि 27 फरवरी को उन्होंनें भारत के दो पायलट को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो भी जारी किया है। पाक सेना का दावा है कि ये वीडियो एक भारतीय पायलट का है जिन्हें पाकिस्तानी सीमा के भीतर गिरफ्तार किया गया है।
इस वीडियो पर भारत की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है। लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि 27 फरवरी के सुबह से उनके का पायलट गायब हैं। हालांकि रवीश कुमार ने पायलट के बारे में इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है।
पाकिस्तानी सेना ने दो भारतीय पायलटों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। वीडियो में भारतीय वायु सेना की वर्दी पहने व्यक्ति की आंखों पर पट्टी बंधी है। यह व्यक्ति खुध को विंग कमांडर बताते हुए अपना नाम अभिनंदन बता रहा है। इस वीडियो को पहले पाकिस्तानी सूचना मंत्रालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया गया था। लेकिन कुछ मिनट बाद इसे हटा दिया गया।
लेकिन पाकिस्तान सरकारी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो पायलटों की गिरफ्तारी का दावा किया गया है और उनकी तस्वीरें भी दी गई हैं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने दूसरे भारतीय पायलट को सेंट्रल मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की बात कही है।
वीडियो में दिख रहा व्यक्ति की वर्दी में अँग्रेजी में उसका नाम लिखा है और यह व्यक्ति अपना सर्विस नंबर 27981 भी बता रहा है। वीडियो के आखिरी में ये शख्य पूछ रहा है कि क्या मैं पाकिस्तानी आर्मी के कब्जे में हूं। वीडियो में यह भी पूछा गया है कि और बताओ तो उसके कहा है, सॉरी सर मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं बता सकता हूं। मुझे सिर्फ इतना बता दिया जाए कि मैं क्या पाकिस्तान आर्मी के अंडर हूं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत की सरकार को अभी तक पाकिस्तान की सरकार ने अधिकारिक तौर पर ये जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने उसके दो भारतीय पायलट को गिरफ्तार किए हैं।
Sources to question whether India will take up the case of IAF pilot through diplomatic channels and or UN: Pakistan has not formally informed India about the detention of the pilot which it claims to have in its custody. pic.twitter.com/VVI10MKx8W
— ANI (@ANI) February 27, 2019
भारत ने दावा किया था कि 26 फरवरी को तड़के सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 से बड़ी कार्रवाई करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के 350 आतंकी मार गिराए हैं। विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा था, मंगलवार को पौ फटने से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया। पाकिस्तान ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद इन आतंकवादियों को उनकी सुरक्षा के लिए इस शिविर में भेजा था।
