पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के मंत्री ने कहा, मसूद अजहर जिंदा है
By विकास कुमार | Updated: March 4, 2019 18:42 IST2019-03-04T18:40:58+5:302019-03-04T18:42:24+5:30
पाकिस्तानी ब्लॉगर के मुताबिक मसूद अजहर भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक में मारा गया और एक दूसरी थ्योरी पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान से मिल रही थी कि अजहर बीमार चल रहा है और घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा है.

पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के मंत्री ने कहा, मसूद अजहर जिंदा है
बीते दिन जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के मारे जाने की खबरें इंडियन मीडिया में अचानक तैरने लगी थी. समाचार एजेंसी आईएएनएस ने एक पाकिस्तानी ब्लॉगर के हवाले से खबर चलायी थी कि मसूद अजहर की मौत हो गई है. अजहर की मौत के पीछे दो थ्योरी दी गई. पाकिस्तानी ब्लॉगर के मुताबिक मसूद अजहर भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक में मारा गया और एक दूसरी थ्योरी पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान से मिल रही थी कि अजहर बीमार चल रहा है और घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा है.
लेकिन शाम होते ही जैश-ए-मोहम्मद ने इस बात का खंडन कर दिया कि मसूद अजहर मारा गया. आज पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के मंत्री फय्याज-उल-हसन ने इस बात की पुष्टि की है कि मसूद अजहर जिंदा है. और उसकी मौत की खबर की पुष्टि नहीं हुई है.
Punjab(Pakistan) Minister Fayyaz ul Hassan Chohan: He is alive, Maulana Masood Azhar is alive, we have no information of his death. #Lahorepic.twitter.com/Z3zNWvBjNe
— ANI (@ANI) March 4, 2019
मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के लिए हाल ही में फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव रखा था. पाकिस्तान के उपर बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय दबाव के कारण भी मसूद अजहर को ठिकाने लगाने का प्रेशर बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत अजहर के खिलाफ सबूत देता है तो पाकिस्तान उसके खिलाफ कारवाई करेगा.
मसूद अजहर के मारे जाने की खबरों के बीच बीते दिन एक पाकिस्तानी पत्रकार ताहा सिद्दकी ने एक ऑडियो ट्वीट किया था जिसमें मसूद अजहर का भाई यह कहता हुआ सुनाई दे रहा था कि भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक में जैश का ट्रेनिंग कैंप तबाह हो गया.