विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान ने तालिबान को पनाह दी, हम उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 4, 2021 09:37 IST2021-09-04T09:35:00+5:302021-09-04T09:37:24+5:30

भारत के विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान ने तालिबान का पोषण औऱ समर्थन किया है । हम उनपर करीब से नजर बनाए हुए है ।

pakistan nurtured taliban india us closely watching its actions foreign secretary on afghanistan situation | विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान ने तालिबान को पनाह दी, हम उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsभारतीय विदेश सचिव ने कहा कि तालिबान और पाकिस्तान पर अमेरिका और भारत नजर बनाए हुए सचिव ने कहा कि हम वेट एंड वॉच की रणनीति पर काम कर रहे हैं श्रृंगला ने कहा कि पाकिस्तान ने तालिबान को पनाह और समर्थन दिया

दिल्ली : भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान ने "तालिबान का समर्थन और पोषण किया है । " उन्होंने कहा कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका अफगानिस्तान में उसकी गतिविधियों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं । 

श्रृंगला ने अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के अंत में वाशिंगटन डीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि “अमेरिका स्थिति को बहुत करीब से देख रहा है । वे स्पष्ट रूप से देखेंगे कि अफगानिस्तान की स्थिति में विभिन्न खिलाड़ी कैसे जुड़ते हैं । पाकिस्तान अफगानिस्तान का पड़ोसी देश  है। उन्होंने तालिबान का समर्थन और पोषण किया है । ऐसे कई तत्व हैं जो पाकिस्तान समर्थित हैं इसलिए इसकी भूमिका को उस संदर्भ में देखा जाना चाहिए । " 

विदेश सचिव ने कहा कि तालिबान ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह हमारी चिंताओं को दूर करेंगे और हमारी तरह अमेरिका भी पाकिस्तान और तालिबान की हरकतों को अच्छे से देख रहे हैं । 

श्रृंगला ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति कैसे विकसित होती है, इस संबंध में अमेरिका की वेट एंड वॉच की नीति होगी और उन्होंने कहा कि  भारत की भी इसी तरह की नीति है । विदेश सचिव ने कहा कि "इसका मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी नहीं करते हैं । इसका सीधा सा मतलब है कि आपको जमीन पर जैसी  स्थिति है, उससे गौर देखने होगा कि यह आगे कैसे विकसित होती है । उन्होंने कहा कि आपको यह देखना होगा कि सार्वजनिक रूप से दिए गए आश्वासनों का वास्तव में धरातल पर पालन होता है या नहीं और चीजें कैसे काम करती हैं ।

उन्होंने कहा कि “तालिबान के साथ हमारा जुड़ाव सीमित रहा है । ऐसा नहीं है कि हमारे बीच मजबूत बातचीत हुई है  लेकिन अब तक हमने जो भी बातचीत की है, वह एक तरह की रही है और तालिबान ने अबतक यह बात कहता आया है कि वह बेहतर ढंग से सबकुछ संभालेगा । आपको बताते दें कि हाल ही में कतर के दोहा स्थित भारतीय राजदूत ने एक वरिष्ठ तालिबान नेता से मुलाकात की और अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की बात कही और साथ ही किसी भी तरह के आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल न करने की बात पर जोर दिया । 
 

Web Title: pakistan nurtured taliban india us closely watching its actions foreign secretary on afghanistan situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे