कश्मीर मसले पर भारत की निंदा करने के लिये पाकिस्तान सबसे ‘अयोग्य’, खुद देखे पीओके में क्या किया: शशि थरूर

By भाषा | Published: September 22, 2019 06:11 AM2019-09-22T06:11:29+5:302019-09-22T06:11:29+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि उन्हें वह मिलना चाहिए जिसका एक लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित प्रधानमंत्री हकदार है। उन्होंने कहा, “हम उनकी राजनीति पसंद करें या नहीं, फिर भी वह देश के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित प्रधानमंत्री हैं।

Pakistan least qualified to criticise India on Kashmir Shashi Tharoor | कश्मीर मसले पर भारत की निंदा करने के लिये पाकिस्तान सबसे ‘अयोग्य’, खुद देखे पीओके में क्या किया: शशि थरूर

फाइल फोटो

Highlightsथरूर ने कहा, “मैं घरेलू मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधता रहूंगा।जब अंतरराष्ट्रीय स्थिति की बात आती है तो मुझे लगता है कि कश्मीर मुद्दे पर भारत की निंदा के लिये पाकिस्तान सबसे अयोग्य है।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे पर भारत की आलोचना करने के लिये पाकिस्तान “सबसे अयोग्य” देश है, खासतौर पर पाक अधिकृत कश्मीर में उसके खुद के रिकॉर्ड को देखते हुए। पुणे अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में केरल से लोकसभा सांसद ने कहा कि जब देश की विदेश नीति की बात आती है तो राजनीतिक दलों के बीच मतभेद मायने नहीं रखते। 

थरूर ने कहा, “मैं एक निहित संदेश बाहर भेजना पसंद करूंगा। देश के अंदर हमारे बीच भले मतभेद हों लेकिन जब बात भारत के हितों की आती हैं तब यह भाजपा की विदेश नीति या कांग्रेस की विदेश नीति नहीं रहती। यह भारत की विदेश नीति है।” 

उन्होंने कहा कि उन्हें जम्मू कश्मीर पर लोगों और राज्य के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ हुए बर्ताव के लिये (केंद्र) सरकार की आलोचना का अधिकार है। थरूर ने कहा, “मैं घरेलू मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधता रहूंगा, लेकिन जब अंतरराष्ट्रीय स्थिति की बात आती है तो मुझे लगता है कि कश्मीर मुद्दे पर भारत की निंदा के लिये पाकिस्तान सबसे अयोग्य है। देखिये पाक अधिकृत कश्मीर में उन्होंने क्या किया।” 

नरेंद्र मोदी के बारे में थरूर ने कहा कि उन्हें वह मिलना चाहिए जिसका एक लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित प्रधानमंत्री हकदार है। उन्होंने कहा, “हम उनकी राजनीति पसंद करें या नहीं, फिर भी वह देश के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित प्रधानमंत्री हैं और जब वह विदेश जाते हैं तो वह भारत के प्रधानमंत्री हैं और वह हमारा झंडा (राष्ट्रीय ध्वज) ले जाते हैं। मैं चाहता हूं कि उसी सम्मान के साथ उनकी अगवानी और व्यवहार हो जिसके हकदार मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं।” 

कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह कहकर वह न सिर्फ प्रधानमंत्री की संस्था के प्रति सम्मान प्रदर्शित कर रहे हैं बल्कि भारतीय मतदाताओं के प्रति भी सम्मान व्यक्त कर रहे हैं।

Web Title: Pakistan least qualified to criticise India on Kashmir Shashi Tharoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे