पाक ने भारत पर लगाया राजनयिकों को तंग करने का आरोप, पाकिस्तानी पत्रकार ने शेयर किया वीडियो
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 17, 2018 16:40 IST2018-03-17T15:43:46+5:302018-03-17T16:40:48+5:30
वीडियो में एक कार में सवार एक महिला और कुछ बच्चे दिख रहे हैं। वीडियो में दो बाइक सवार कार सवारों का फ़ोन से वीडियो बनाते भी दिख रहे हैं। इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है।

पाक ने भारत पर लगाया राजनयिकों को तंग करने का आरोप, पाकिस्तानी पत्रकार ने शेयर किया वीडियो
पाकिस्तान ने शनिवार (17 मार्च) को भारत पर नई दिल्ली में रहने वाले पाक राजनयिकों के परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने अपने राजनयिकों के उत्पीडन का आरोप लगता हुए भारत में अगले हफ्ते होने वाले वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की नई दिल्ली में होने वाली बैठक में न शामिल होने का फैसला किया है। पाकिस्तानी पत्रकार ने ओमर कुरैशी ने शनिवार को ने एक वीडियो शेयर करके दावा किया कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने बच्चों के साथ सफ़र कर रहे पाक दूतावास के अधिकारी के परिवार का भारतीय खुफिया एजेंसियों ने वीडियो भी बनाया। वीडियो में एक कार में सवार एक महिला और कुछ बच्चे दिख रहे हैं। वीडियो में दो बाइक सवार कार सवारों का फ़ोन से वीडियो बनाते भी दिख रहे हैं। इस वीडियो की सत्यता की लोकमत न्यूज ने पुष्टि नहीं की है। ओमर कुरैशी के आरोप पर अभी तक भारत सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कुरैशी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "नई दिल्ली की प्रमुख सड़क पर पाकिस्तानी राजनयिकों और उनके बच्चों को रका गया और भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उनका वीडियो बनाया।" कुरैशी ने वीडियो में दिख रहे बच्चों का हवाला देते हुए लिखा, "बच्चों का चेहरा देखिए- ये ऐसी चीज है जिसे वो कभी नहीं भूलेंगे- भारत के कई दोस्त इसे कैसे छिपा सकते हैं?"
भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक रिश्ते पिछले कुछ सालों में पहले से ज्यादा तल्ख हो गये हैं। पिछले कुछ सालों में भारत हुए कई बड़े आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तानी आतंकी गिरोहों और पाक खुफिया एजेंसियों का हाथ होने का आरोप लगता रहा है। वहीं पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना को पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुना दी। भारत ने साफ किया है कि कुलभूषण जाधव कारोबारी हैं और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों ने उनका ईरान से अपहरण किया था। भारत ने कुलभूषण जाधव को फांसी देने के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत में गया जिसने जाधव की फांसी पर फौरी रोक लगा दी। लम्बी कूटनीतिक खींचतान के बाद पाकिस्तान ने इसी साल जाधव की माँ और पत्नी को उनसे कराची में मिलने दिया।
हालांकि जाधव की पत्नी और माँ से मुलाकात भी विवादों से अछूती नहीं रही। जाधव की पत्नी ने मीडिया को बताया कि मुलाकात के दौरान उनसे उनका मंगलसूत्र भी निकलवा लिया गया था। दोंनों को जाधव को मराठी में बात नहीं करने दिया गया। वहीं पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी करके दावा किया कि जाधव ने अपनी माँ और पत्नी के सामने कबूल किया कि वो भारत का जासूस था। भारत सरकार ने तत्काल ही पाक के दावे का खंडन किया और बताया कि वो वीडियो जाली है।
Families of Pakistani diplomats and their children being stopped in traffic on a major New Delhi road and filmed by Indian intelligence
— omar r quraishi (@omar_quraishi) March 17, 2018
Look at the scared look on the faces of the children -- this is something they will never forget -- how can India's many friends condone this? pic.twitter.com/wZjjyIfqHe
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बुलाया था। पीएम मोदी दो बार पाकिस्तान जा चुके हैं। फिर भी भारत और पाकिस्तान के कूटनीतिक रिश्तों में चला रही दूरी कम नही होती दिखी।