पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए
By भाषा | Updated: December 1, 2021 20:53 IST2021-12-01T20:53:34+5:302021-12-01T20:53:34+5:30

पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए
नयी दिल्ली, एक दिसंबर पाकिस्तान उच्चायोग ने बुधवार को कहा कि उसने 136 भारतीय तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए वीजा जारी किए हैं।
उच्चायोग ने कहा कि भारतीय तीर्थयात्रियों का समूह 4 से 15 दिसंबर तक सिंध के शादानी दरबार हयात पिताफी में शिव अवतारी सतगुरु संत शादाराम साहिब की 313 वीं जयंती से संबंधित समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जा रहा है।
उच्चायोग ने एक बयान में कहा, ''आज, नयी दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने 136 भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में उनके धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए वीजा जारी किए।''
तीन सौ साल से अधिक पुराना शादानी दरबार दुनिया भर के हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए एक पवित्र स्थान है। शादानी दरबार की स्थापना सन् 1786 में संत शादाराम साहिब ने की थी।
पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा, ''हिंदू और सिख तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रा वीजा जारी करना धार्मिक स्थलों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के पाकिस्तान सरकार के प्रयासों के अनुरूप है।''
उच्चायोग ने कहा, ''यह सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों के लिए पाकिस्तान के सम्मान व अंतरधार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के प्रयासों को भी दर्शाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।