लाइव न्यूज़ :

विदेश मंत्रालय का बयान-वार्ता पर भारत से आधिकारिक जवाब का इंतजार कर रहा है पाकिस्तान

By भाषा | Updated: September 14, 2018 02:54 IST

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका देश भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है और इस मुद्दे पर कैसे आगे बढ़ा जाए- इस पर वह भारत के आधिकारिक जवाब का इंतजार कर रहा है।

Open in App

इस्लामाबाद, 14 सितंबर: पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका देश भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है और इस मुद्दे पर कैसे आगे बढ़ा जाए- इस पर वह भारत के आधिकारिक जवाब का इंतजार कर रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने यहां साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा,‘‘हम भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी अपने रुख से अवगत करा दिया है। अब भारत को जवाब देना है।’’ 

पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया के हाल के इस बयान कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार ने राजनीतिक खिड़की खोली है और भारत सावधानी भरी उम्मीद से देख रहा है, को याद करते हुए फैसल ने कहा, ‘‘हम उसी खिड़की का इस्तेमाल करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम लंबे समय से यह भी कह रहे हैं वार्ता ही पाकिस्तान और भारत के बीच सभी लंबित मुद्दों के समाधान का एकमात्र रास्ता है। हम भारत से जवाब की आधिकारिक रुप से बाट जोह रहे हैं कि वह कैसे आगे बढ़ना चाहता है। हमारा इस पर एक जैसा रुख रहा है।’हाल के घटनाक्रम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री खान से बातचीत की और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी उनकी भारतीय समकक्ष से पत्र मिला।

दोनों देशों के बीच संबंध 2016 में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के भारत में हमलों के बाद तनावपूर्ण हो गये। सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर गलियारा खोलने की पेशकश पर भारत के किसी औपचारिक जवाब के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत-अमेरिका टू प्लस टू वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में उसके विरुद्ध अवांछनीय बातों पर एतराज है। संयुक्त बयान में भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि वह अपने नियंत्रण की जमीन का उपयोग अन्य देशों पर आतंकवादी हमला करने के लिए नहीं होने दे। 

टॅग्स :पाकिस्तानइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें