पाकिस्तान ने कटासराज धाम की यात्रा के लिए 139 भारतीय तीर्थयात्रियों को दिया वीजा

By भाषा | Updated: December 9, 2018 16:49 IST2018-12-09T16:49:53+5:302018-12-09T16:49:53+5:30

गौरतलब है कि पिछले महीने पाकिस्तान ने 3,800 से अधिक सिख तीर्थयात्रियों को वीजा दिया था। कुछ तीर्थयात्रियों ने 28 नवंबर को करतारपुर गलियारा शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया था।

Pakistan gives visa to 139 pilgrims for Katasraj Dham visit | पाकिस्तान ने कटासराज धाम की यात्रा के लिए 139 भारतीय तीर्थयात्रियों को दिया वीजा

पाकिस्तान ने कटासराज धाम की यात्रा के लिए 139 भारतीय तीर्थयात्रियों को दिया वीजा

पाकिस्तान उच्चायोग ने रविवार को कहा कि उसने प्रसिद्ध शिव मंदिर ‘ कटासराज धाम ’ की यात्रा के लिए 139 भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा दिया है। यह मंदिर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है। 

धर्म स्थलों की यात्रा के लिए एक द्विपक्षीय ढांचे के तहत भारत से सिख एवं हिंदू तीर्थयात्री हर साल पाकिस्तान का दौरा करते हैं। पाकिस्तानी श्रद्धालु भी प्रोटोकॉल के तहत हर साल भारत की यात्रा करते हैं। पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा , ‘‘ भारतीय तीर्थयात्रियों के एक और जत्थे (139 लोगों का) को पाकिस्तान उच्चायोग ने चकवाल जिले में स्थित श्री कटासराज धाम की नौ से 15 दिसंबर तक यात्रा करने के लिए वीजा दिया है। ’’ 

गौरतलब है कि पिछले महीने पाकिस्तान ने 3,800 से अधिक सिख तीर्थयात्रियों को वीजा दिया था। कुछ तीर्थयात्रियों ने 28 नवंबर को करतारपुर गलियारा शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया था।

इस महीने की शुरूआत में 220 से अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों को प्रसिद्ध हिंदू मंदिर शदाणी दरबार की यात्रा के लिए वीजा दिया गया था। पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूद ने कहा कि आगंतुक तीर्थयात्रियों को हरसंभव सुविधा देने के लिए पाक प्रतिबद्ध है। 

Web Title: Pakistan gives visa to 139 pilgrims for Katasraj Dham visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे