भारत सरकार की वेबसाइट्स को ब्लॉक कर रहा है पाकिस्तान, ये है वजह

By पल्लवी कुमारी | Published: March 17, 2018 09:19 AM2018-03-17T09:19:12+5:302018-03-17T09:56:16+5:30

पाकिस्तान में बैठे भारत के अधिकारी अपनी ही सरकारी वेबसाइट्स को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

Pakistan blockade of Indian goverment portals gov.in domain, visa applicants from download hit | भारत सरकार की वेबसाइट्स को ब्लॉक कर रहा है पाकिस्तान, ये है वजह

भारत सरकार की वेबसाइट्स को ब्लॉक कर रहा है पाकिस्तान, ये है वजह

HighlightsWTO की बैठक में पाकिस्तान नहीं हो रहा है शामिल मई 2017 से gov.in डोमेन वाली सभी भारतीय वेबसाइट को ब्लॉक कर देगा पाकWTO की बैठक में शामिल होने के लिए भारत ने पाक के मंत्री परवेज मलिक को न्यौता दिया था

नई दिल्ली, 17 मार्च; भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच भारत के सरकारी अधिकारियों से सूचना मिल रही है कि पाकिस्तान भारत सरकार की सभी सरकारी वेबसाइट को ब्लॉक कर रहा है। पाकिस्तान ने  मई 2017 से gov.in डोमेन वाली सभी भारतीय सरकारी वेबसाइट को ब्लॉक कर देगा। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने अगले महीने दिल्ली में होने जा रही है  WTO की बैठक में आने से इंकार कर दिया है। 

पाकिस्तान को पहले भी भेजा जा चुका है नोटिस

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में भारत सरकार की वेबसाइट्स खुलने में काफी समस्याएं हो रही है। इस सूचना के बाद जब भारत सरकार ने पांच बार डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए इस बारे में बात की तो पाकिस्तान ने जवाब दिया कि भारत की बेवसाइट को ब्लॉक नहीं किया गया है। इस मामले में पाकिस्तान को 18 मई 2017 को भी नोटिस भेजा गया था। जिसके बाद मार्च के इस हफ्ते में नोटिस भेजा गया है। 

भारतीय वीजा का फार्म डाउनलोड में हो रही परेशानी

भारतीय अधिकारियों का कहना है कि पाक ने ऐसा इसलिए किया ताकि उसके देश में (पाक) स्थित भारतीय राजनयिक और अधिकारी अपनी ही सरकारी वेबसाइट्स को एक्सेस ना कर पाए। सूत्रों का यह भी कहना है कि भारत सरकार के पास ऐसी कई शिकायतें आई हैं जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी नागरिक भारतीय वीजा का फार्म को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं।

WTO की बैठक में पाक नहीं हो रहा है शामिल 

राजनायिक सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में 19-20 मार्च  को WTO की बैठक में भी पाकिस्तान ने शामिल होने से मना कर दिया है। पाकिस्तान के इस फैसले से राजनयिक विवाद और ज्यादा बढ़ सकता है। इस बैठक में पाकिस्तान के मंत्री परवेज मलिक आने वाले थे। पहले तो परवेज मलिक ने इस बात का भरोसा दिलाया था कि वह बैठक में जरूर शामिल होगें लेकिन अब उन्होंनें इंकार कर दिया है। 

Web Title: Pakistan blockade of Indian goverment portals gov.in domain, visa applicants from download hit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे