पाकिस्तानी सेना के 1971 की जंग में आत्मसमर्पण, युद्धविराम समझौते की तस्वीरों की प्रदर्शनी

By भाषा | Updated: December 15, 2021 19:02 IST2021-12-15T19:02:29+5:302021-12-15T19:02:29+5:30

Pakistan army surrenders in 1971 war, exhibition of pictures of ceasefire agreement | पाकिस्तानी सेना के 1971 की जंग में आत्मसमर्पण, युद्धविराम समझौते की तस्वीरों की प्रदर्शनी

पाकिस्तानी सेना के 1971 की जंग में आत्मसमर्पण, युद्धविराम समझौते की तस्वीरों की प्रदर्शनी

चेन्नई, 15 दिसंबर युद्ध के 13वें दिन 16 दिसंबर, 1971 की शाम को हस्ताक्षरित ऐतिहासिक युद्धविराम समझौते और भारत के सामने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के आत्मसमर्पण की तस्वीरें बृहस्पतिवार से विजय दिवस समारोह के तहत यहां युद्ध स्मारक पर प्रदर्शित की जाएंगी। जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) दक्षिण भारत क्षेत्र, लेफ्टिनेंट जनरल ए अरुण ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तान पर भारत की जीत के स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह में पूर्व सैनिक और ‘वीर नारियां’ (शहीद सैनिकों की पत्नियां) हिस्सा लेंगी। पाकिस्तान पर इस जीत के साथ ही बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

लेफ्टिनेंट जनरल अरुण ने कहा, “वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और पूर्व सैनिक भारत के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि के रूप में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने पर सहमति जताई है।”

मुख्यालय दक्षिण भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आम लोगों को कामराज सलाई में विजय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह में पुष्पांजलि अर्पित करने की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा, “इस बार, युद्ध स्मारक 16 दिसंबर की सुबह 10 बजे से 19 दिसंबर की शाम पांच बजे तक खुला रखा जाएगा ताकि लोग स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें और बहादुरों के बलिदान के बारे में भी जान सकें।”

कल से शुरू होने वाले विजय दिवस समारोह के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को 93,000 सशस्त्र पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया।

लेफ्टिनेंट जनरल अरुण ने कहा, “1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के 13वें दिन ठीक 4 बजकर 21 मिनट पर युद्धविराम पर हस्ताक्षर किए गए थे। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सैन्य इतिहास में युद्धविराम का आकार अद्वितीय था। जनरल नियाज़ी द्वारा हस्ताक्षरित आत्मसमर्पण की ऐतिहासिक तस्वीर और युद्धविराम समझौते को यहां युद्ध स्मारक पर जनता के लिए प्रदर्शित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan army surrenders in 1971 war, exhibition of pictures of ceasefire agreement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे