पाकिस्तान सेना ने पुंछ, कठुआ में गांवों, सीमा चौकियों पर गोलाबारी की

By भाषा | Updated: December 6, 2020 14:59 IST2020-12-06T14:59:35+5:302020-12-06T14:59:35+5:30

Pakistan army shells villages, border posts in Poonch, Kathua | पाकिस्तान सेना ने पुंछ, कठुआ में गांवों, सीमा चौकियों पर गोलाबारी की

पाकिस्तान सेना ने पुंछ, कठुआ में गांवों, सीमा चौकियों पर गोलाबारी की

जम्मू, छह दिसंबर पाकिस्तानी सैन्य बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कठुआ जिलों में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट गांवों एवं अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस दौरान भारतीय सीमा में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दोपहर करीब साढ़े 12 बजे छोटे हथियारों से बिना उकसावे के गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।’’

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सीमा के पास पनसार अग्रिम चौकी में भी संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन की खबर है।

अधिकारियों ने बतया कि सीमा पार से शनिवार रात करीब सवा 10 बजे गोलीबारी शुरू हई, जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शनिवार देर रात दो बजकर 25 मिनट तक जारी रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan army shells villages, border posts in Poonch, Kathua

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे