पाकिस्तान सेना ने आयुधशाला में स्वदेश में विकसित ए-100 रॉकेट किया शामिल

By भाषा | Updated: January 5, 2019 23:37 IST2019-01-05T23:37:18+5:302019-01-05T23:37:18+5:30

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने कहा कि सौ किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता के साथ रॉकेट बहुत असरदार तथा क्षमतावान है जो प्रभावशाली तरीके से दुश्मन को एकजुट होने को रोक सकता है।

Pakistan Army incorporates A-100 rockets developed in the country at the Arsenal | पाकिस्तान सेना ने आयुधशाला में स्वदेश में विकसित ए-100 रॉकेट किया शामिल

पाकिस्तान सेना ने आयुधशाला में स्वदेश में विकसित ए-100 रॉकेट किया शामिल

पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने स्वदेश में विकसित सौ किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता वाले रॉकेट को अपनी आयुधशाला में शामिल किया है।

‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ ने कहा कि रॉकेट ए-100 पाकिस्तानी वैज्ञानिकों तथा इंजीनियरों द्वारा स्वदेश में विकसित किया गया है।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने कहा कि सौ किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता के साथ रॉकेट बहुत असरदार तथा क्षमतावान है जो प्रभावशाली तरीके से दुश्मन को एकजुट होने को रोक सकता है।

इस समारोह में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा मुख्य अतिथि थे।

पाक सेना ने लगातार चौथे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

जम्मू, पांच जनवरी (भाषा) पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए शनिवार को लगातार चौथे दिन जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों और असैन्य क्षेत्रों में मोर्टार से गोले दागे। 

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने 2018 में 1600 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जो सर्वोच्च है।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में शुक्रवार को अग्रिम चौकियों और असैन्य क्षेत्रों में मोर्टार से बम दागे। 

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मनकोट, खादी करमारा, गुलपुर क्षेत्रों को निशाना बनाया जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। गोलीबारी और गोलाबारी देर रात तक चली।

उन्होंने बताया कि सीमा की रक्षा कर रहे भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सैनिकों ने पिछले तीन दिनों में पुंछ में अग्रिम चौकियों और असैन्य क्षेत्रों में गोलाबारी की है।

उन्होंने बताया कि संयम बरतने और शांति कायम रखने के लिये 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करने के लिये बार-बार आह्वान किये जाने के बावजूद पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना किसी उकसावे के हमला किया है।

Web Title: Pakistan Army incorporates A-100 rockets developed in the country at the Arsenal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे