करतारपुर में पाक प्रत्येक तीर्थयात्री 20 डॉलर की मांग पर अड़ा, शुरू नहीं हो सका ऑनलाइन पंजीकरण
By भाषा | Updated: October 20, 2019 18:43 IST2019-10-20T18:43:59+5:302019-10-20T18:43:59+5:30
भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष और गृह मंत्रालय में अवर सचिव गोविंद मोहन ने 16 अक्टूबर को कहा था कि करतारपुर में गुरद्वारा दरबार साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण 20 अक्टूबर को शुरू हो जाने की उम्मीद है बशर्ते की बाकी मुद्दों पर समझौता हो जाए।

करतारपुर में पाक प्रत्येक तीर्थयात्री 20 डॉलर की मांग पर अड़ा, शुरू नहीं हो सका ऑनलाइन पंजीकरण
पाकिस्तान के प्रत्येक श्रद्धालु से 20 डॉलर शुल्क वसूलने की मांग पर अड़े रहने समेत कई अन्य मुद्दों पर भारत के साथ सहमति नहीं बन पाने की वजह से करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले लोगों का पंजीकरण रविवार को शुरू नहीं हो सका। भारत और पाकिस्तान को तीर्थाटन के कुछ अनसुलझे मुद्दों को लेकर शनिवार को एक समझौता करना था लेकिन वह अब तक नहीं हो पाया है।
इस घटनाक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ मुद्दे अब भी सुलझाने बाकी हैं, ऐसे में करतारपुर तीर्थाटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण रविवार को शुरू नहीं हो सका।’’ अहम अनसुलझे मुद्दों में हर श्रद्धालु से 20 डॉलर शुल्क वसूलने और हर रोज तीर्थाटन का समय तय (प्रवेश एवं निकलने का समय) करने पर पाकिस्तान द्वारा जोर देना है।
भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष और गृह मंत्रालय में अवर सचिव गोविंद मोहन ने 16 अक्टूबर को कहा था कि करतारपुर में गुरद्वारा दरबार साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण 20 अक्टूबर को शुरू हो जाने की उम्मीद है बशर्ते की बाकी मुद्दों पर समझौता हो जाए। भारत ने पाकिस्तान से 20 डॉलर प्रति तीर्थयात्री शुल्क लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करने, विशेष मौकों पर 10,000 तीर्थयात्रियों को अनुमति देने तथा रोज करतारपुर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ एक भारतीय प्रोटोकॉल अधिकारी को जाने देने का आग्रह किया था।
अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के अनुरोधों पर अबतक जवाब नहीं दिया है। पिछले महीने भारत और पाकिस्तान करतारपुर गलियारे के जरिये भारतीय तीर्थयात्रियों को बिना वीजा के गुरद्वारा दरबार साहिब की यात्रा करने देने पर सहमत हुए थे। तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में इस गुरद्वारा जाने के लिए बस पासपोर्ट लेकर जाना होगा।